शूटिंग के दौरान सेट पर बेहोश हुई 'अपना टाइम भी आएगा' की एक्ट्रेस, बिना ब्रेक के कर रही थी काम

Published : Oct 30, 2020, 07:23 PM ISTUpdated : Oct 30, 2020, 07:27 PM IST
शूटिंग के दौरान सेट पर बेहोश हुई 'अपना टाइम भी आएगा' की एक्ट्रेस, बिना ब्रेक के कर रही थी काम

सार

टीवी सीरियल 'अपना टाइम भी आएगा' (Apna Time Bhi Aayega) की एक्ट्रेस अनुष्का सेन (Anushka Sen) शूटिंग के दौरान सेट पर बेहोश हो गईं। आननफानन में सेट पर डॉक्टर को बुलाया गया, जिसके बाद एक्ट्रेस को कुछ दिनों का ब्रेक लेने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही डॉक्टर्स ने अनुष्का सेन को कोरोना के लक्षण दिखने पर फौरन कोविड 19 टेस्ट करवाने की सलाह दी है।

मुंबई। टीवी सीरियल 'अपना टाइम भी आएगा' (Apna Time Bhi Aayega) की एक्ट्रेस अनुष्का सेन (Anushka Sen) शूटिंग के दौरान सेट पर बेहोश हो गईं। आननफानन में सेट पर डॉक्टर को बुलाया गया, जिसके बाद एक्ट्रेस को कुछ दिनों का ब्रेक लेने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही डॉक्टर्स ने अनुष्का सेन को कोरोना के लक्षण दिखने पर फौरन कोविड 19 टेस्ट करवाने के लिए कहा है। बता दें कि अनुष्का सेन 'बाल वीर', 'झांसी की रानी' और 'देवों के देव महादेव' जैसे शोज में भी काम कर चुकी हैं। मेकअप के दौरान बेहोश हो गई एक्ट्रेस...

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो 'अपना टाइम भी आएगा' की शूटिंग से पहले अनुष्का उस वक्त बेहोश हो गईं, जब वो अपना मेकअप करवा रही थीं। सूत्रों के मुताबिक, एक्ट्रेस कई घंटों से बिना ब्रेक लिए लगातार काम कर रही थीं, जिससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ा। बेहोश होने के बाद अनुष्का सेन की जांच के लिए सेट पर डॉक्टर को बुलाया गया, जिसने उन्हें कुछ दिनों के लिए काम से ब्रेक लेने की सलाह दी है।

अनुष्का को शो से रिप्लेस किए जाने की भी खबर : 
रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल अनुष्का का कोविड 19 टेस्ट नहीं करवाया गया है लेकिन उन्हें डॉक्टर की ओर से सलाह दी गई है कि यदि उनमें किसी भी तरह का लक्षण दिखता है तो फौरन टेस्ट करवा लें। खबरें ये भी हैं कि अनुष्का को शो से जल्द रिप्लेस किया जाएगा। हालांकि इसके पीछे की वजह अब तक सामने नहीं आई है।

सीरियल में महत्वाकांक्षी लड़की का रोल निभा रही एक्ट्रेस :
बता दें कि 'अपना टाइम भी आएगा' शो में अनुष्का रानी का किरदार निभा रही हैं, जो कामयाब होने के बड़े सपने देखती है। रानी का सपना है कि वो अपने पिता के लिए कुछ करे और उन्हें सम्मान दिलाए। अनुष्का के साथ शो में फहमान खान और तनाज ईरानी भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं।


 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की