तारक मेहता के गोगी को मिली जान से मारने की धमकी, घर के नीचे सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध आदमी

Published : Oct 30, 2020, 02:26 PM IST
तारक मेहता के गोगी को मिली जान से मारने की धमकी, घर के नीचे सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध आदमी

सार

सब टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में गोगी का किरदार निभाने वाले एक्टर समय शाह को जान से मारने की धमकी मिली है। गोगी ने सोशल मीडिया पर अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने मुंबई के बोरीवली पुलिस थाने में कुछ लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है। 

मुंबई। सब टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta ka ooltah chashmah) में गोगी (Gogi) का किरदार निभाने वाले एक्टर समय शाह (Samay Shah) को जान से मारने की धमकी मिली है। गोगी ने सोशल मीडिया पर अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने मुंबई के बोरीवली पुलिस थाने में कुछ लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है। समय शाह ने अपनी शिकायत में कहा है कि कुछ दिन पहले शूटिंग से लौटते वक्त उनकी सोसाइटी के बाहर कुछ लड़कों ने उन्हें रोका और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद एक्टर ने पुलिस को फोन पर शिकायत की तो उन लड़कों ने एक्टर को देख लेने की धमकी दी। सीसीटीवी फुटेज में दिखा संदिग्ध आदमी... 

समय शाह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा- 27 अक्टूबर को कुछ लोगों ने मुझे मुंबई वाले घर में आकर डराया-धमकाया है। उसने मुझे जान से मारने की भी धमकी दी। मैं ये जानकारी इसलिए शेयर कर रहा हूं जिससे मेरे परिवार और फैन्स को सबकुछ पहले से पता रहे। बता दें कि समय शाह ने सोशल मीडिया पर जो फोटो शेयर की है, उसमें एक शख्स नजर आ रहा है। ये फुटेज समय की बिल्डिंग के सीसीटीवी का है। पुलिस इसी वीडियो फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।

3 बार गालियां दे चुके अनजान शख्स : 
समय के मुताबिक, उनका घर फर्स्ट फ्लोर पर है और नीचे से गुजरने वाले लोगों की तेज आवाज आसानी से सुनी जा सकती है। पिछले 15 दिनों के दौरान उन्होंने तीन बार कुछ लड़कों को उनके घर के नीचे खड़े होकर उन्हें गालियां देते हुए सुना है।

एक्टर की मां ने जताई चिंता :
समय की मां नीमा शाह ने बताया, कोरोना के चलते समय के ड्राइवर यहां ना होने के कारण समय प्राइवेट कैब से आता जाता है। उसी के चलते उन्हें अपने बेटे की काफी चिंता है। हालांकि सीसीटीवी में चेहरे ठीक से ना दिखने की वजह से पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज की है और अगली बार ऐसा होने पर उन्होंने पुलिस को तुरंत कॉल करने के लिए भी कहा है।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही पुलिस :
बता दें कि समय शाह के साथ ये पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि उनके साथ ऐसा तीसरी बार हुआ है। लगातार उन्हें मिल रही जान से मारने की धमकी ना सिर्फ एक्टर के परिवार को परेशान कर रही हैं, बल्कि उनके फैन्स भी चिंता में हैं। अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली है और जल्द आरोपी गिरफ्त में होंगे। 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale की गेस्ट लिस्ट रिवील, एक भोजपुरी सुपरस्टार भी जमाएगा रंग
Bigg Boss 19 Voting Trend में सबसे बड़ा उलट फेर, NO.1 पर इसने जमाया कब्जा