टीवी पर 15 नए शोज के साथ धमाका करने आ रही एकता कपूर, देखने मिलेगा रोमांस, थ्रिलर और सस्पेंस

Published : Oct 31, 2020, 11:21 AM IST
टीवी पर 15 नए शोज के साथ धमाका करने आ रही एकता कपूर, देखने मिलेगा रोमांस, थ्रिलर और सस्पेंस

सार

एकता कपूर ने लॉकडाउन का सबसे ज्यादा फायदा उठाया और अब हर महीने अपने प्रोजेक्ट्स रिलीज कर रही हैं। ऑडियंस के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए एकता फिलहाल पूरी तरह से नए प्रोजेक्ट्स के लिए कुछ नई स्क्रिप्ट्स पर काम कर रही हैं। खबर है कि एकता दर्शकों के लिए लगभग 15 नए शो के साथ धमाका करने जा रही हैं। जिसमें उनके मौजूदा शो के नए सीजन भी शामिल है। रिपोर्ट्स की मानें तो ऑडियंस की मांगों को पूरा करने में सफल होने के लिए एकता लॉकडाउन के दौरान बहुत सी स्क्रिप्ट पर काम कर रही है। 

मुंबई. टीवी की ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस एकता कपूर (ekta kapoor) को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है। बता दें कि एकता ने लॉकडाउन का सबसे ज्यादा फायदा उठाया और अब हर महीने अपने प्रोजेक्ट्स रिलीज कर रही हैं। ऑडियंस के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए एकता फिलहाल पूरी तरह से नए प्रोजेक्ट्स के लिए कुछ नई स्क्रिप्ट्स पर काम कर रही हैं। खबर है कि एकता दर्शकों के लिए लगभग 15 नए शो के साथ धमाका करने जा रही हैं। जिसमें उनके मौजूदा शो के नए सीजन भी शामिल है। रिपोर्ट्स की मानें तो ऑडियंस की मांगों को पूरा करने में सफल होने के लिए एकता लॉकडाउन के दौरान बहुत सी स्क्रिप्ट पर काम कर रही है। 


आपको बता दें कि एकता आने वाले महीनों में अलग -अलग तरह के 15 शो रिलीज करने के लिए तैयार है। इनमें से कुछ मौजूदा शो की फ्रैंचाइजी हैं। एकता की अपकमिंग शोज की लिस्ट में बेकाबी, हु इज योर डैडी सीजन 2, पौराशपुर, हैलोजी, अपहरण सीजन 2, ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 3, डॉ डोन, इश्कियापा, पंचबीट 2, हैशटैग, देव डीडी सीज़न 2 जैसे कुछ सक्सेसफुल शोज की फ्रेंचाइजी के नए एपिसोड शामिल है। 


एकता के ब्रांड न्यू शो में ममभाई, बिछु का खेल, डार्क 7 व्हाइट, एलएसडी, क्रैश, बैंग बैंग, मैरिड वुमन और कार्टेल दिखाए जाएंगे। एकता दर्शकों को रोमांस, ड्रामा, थ्रिलर, सस्पेंस, कॉमेडी जैसी सभी शो देने की कोशिश करती है। अब मौजूदा शो के नए सीजन में कुछ हटके  ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने मिलेंगे जो दर्शकों को और एक्ससाइटेड कर देगा। वही एकता ने अपने अगले प्रोजेक्ट्स की शूटिंग शुरू कर दी है और जल्द ही स्क्रीन पर उनका जादू फिर से देखने को मिलेगा।
 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale की गेस्ट लिस्ट रिवील, एक भोजपुरी सुपरस्टार भी जमाएगा रंग
Bigg Boss 19 Voting Trend में सबसे बड़ा उलट फेर, NO.1 पर इसने जमाया कब्जा