किडनैप हुईं Ekta Kapoor, नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर धमकाया और उठा ले गए!

Published : Feb 22, 2022, 01:48 PM IST
किडनैप हुईं Ekta Kapoor, नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर धमकाया और उठा ले गए!

सार

ड्रामा क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) को क्या वाकई में किडनैप हो गई हैं। ये बात सुनकर हर कोई शॉक्ड है। दरअसल, एकता कपूर को उनके बालाजी ऑफिस के बाहर कुछ नकाबपोश बदमाशों ने घेर लिया। इन गुंडों ने बंदूक की नोंक पर एकता कपूर को धमकाया और किडनैप कर फरार हो गए। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। 

मुंबई। ड्रामा क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) को क्या वाकई में किडनैप हो गई हैं। ये बात सुनकर हर कोई शॉक्ड है। दरअसल, एकता कपूर को उनके बालाजी ऑफिस के बाहर कुछ नकाबपोश बदमाशों ने घेर लिया। इन गुंडों ने बंदूक की नोंक पर एकता कपूर को धमकाया और किडनैप कर फरार हो गए। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ बदमाश एकता कपूर को धमकाते हुए किडनैप करते नजर आ रहे हैं। 

क्या है वाकया : 
दरअसल, एकता कपूर (Ekta Kapoor) जब अंधेरी स्थित अपने ऑफिस के बाहर फोटोग्राफर्स को पोज दे रही थीं, तभी कुछ नकाबपोश बदमाश वहां आ धमके। इन बदमाशों ने चाकू और बंदूक की नोंक पर एकता कपूर को कि़डनैप करने की कोशिश की। इतना ही नहीं, बदमाशों ने फोटोग्राफर्स को भी वहां से भागने को कहा। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बदमाश बंदूक दिखाते हुए एकता कपूर को गाड़ी में बैठने के लिए धमकाता दिख रहा है। 

अपने साथ अचानक हुए इस वाकये को देख एकता कपूर (Ekta Kapoor) बेहद डर जाती हैं। वो कहती हैं कि मैं इन लोगों को नहीं जानती। तभी एक बदमाश एकता कपूर को गाड़ी के अंदर बैठने के लिए कहता है। एकता कपूर जैसे ही गाड़ी में बैठती हैं, बदमाश उन्हें किडनैप कर फरार हो जाते हैं। वैसे, ये वीडियो असली नहीं बल्कि प्रैंक है। दरअसल, एकता कपूर के रियलिटी शो 'लॉकअप' के प्रमोशन के लिए बनाया गया है। बता दें कि लॉकअप 27 फरवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑनएयर हो रहा है। 

एकता कपूर (Ekta Kapoor) के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा- इतनी कॉमेडी हजम नहीं हुई। एक बोला- 50 रुपए काटो इनकी ओवरएक्टिंग का। एक ने कहा- ये पीआर वाले पब्लिक को क्या समझते हैं, इतना भी लो आईक्यू नहीं है। बता दें कि एकता कपूर (Ekta Kapoor) का रियलिटी शो 'लॉक अप' (Lock Upp: Badass Jail Atyachari Khel) का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। यह शो 27 फरवरी से डिजिटल प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर और आल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होगा। इस रियलिटी शो को कंगना रनोट होस्ट कर रही हैं। 

कंगना रनोट लॉन्च कर चुकी हैं ट्रेलर : 
ट्रेलर में कंगना रनोट (Kangana Ranaut) शो से जुड़ी जरूरी जानकारी देती नजर आ रही हैं। बता दें कि इस शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं। कंगना ने ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट के दौरान कहा कि वो आमिर खान के अलावा एकता कपूर, करन जौहर और अमिताभ बच्चन को लॉकअप में बंद करना चाहती हैं। ट्रेलर में कंगना कहती हैं- एक ऐसी जगह है, जहां रहना किसी सपने से कम नहीं..बुरे सपने से कम नहीं, वो है ये लॉकअप। ट्रेलर में कंगना गोल्डन ग्लिटरी ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं कुछ लोग ऑरेंज कलर की ड्रेस पहने दिख रहे हैं, जिनके हाथों में हथकड़ी है। ट्रेलर में कंगना आगे कहती हैं- इस शो में कंटेस्टेंट्स की हाई-फाई जरूरतों का बिलकुल ख्याल नहीं रखा जाएगा। लेकिन इनकी तकलीफ के बारे में हम जरूर सोचेंगे। 

ये भी पढ़ें :
Taimur को भाई के कंधे पर बैठा देख रो पड़ा Kareena Kapoor का छोटा बेटा, एक फ्रेम में दिखे Saif के चारों बच्चे

वॉचमैन का काम करने वाले को ऐसे मिला TV का राम बनने का मौका, संघर्ष के दिनों नहीं थे जेब में पैसे

अंबानी के बेटे की शादी में छा गई Aishwarya Rai-Aaradhya Bachchan, सुर्ख लाल जोड़े में भी दिखी खूबसूरत

इतनों से लगाया दिल फिर भी Raveena Tandon को प्यार में मिला धोखा, इस एक्टर के कारण उठाया था खौफनाक कदम

Anil Ambani के बेटे की शादी में पहुंचे Amitabh Bachchan, पत्नी जया, बेटा और नातिन Navya Naveli भी आईं नजर

Tina Ambani की बहू ने शादी में पहना चांदी-रेशम से बना लहंगा, नई दुल्हन के गहनों में जड़े थे हीरा-पन्ना

सालभर का हुआ Kareena Kapoor का बेटा जेह, छोटी निकर पहन लाडले को गोद में लिए सड़क पर घूमती दिखी बेबो

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

The 50 का कॉन्सेप्ट क्या, 1 फरवरी को शुरू होने वाले शो के कितने कंटेस्टेंट्स फाइनल?
Govinda को छोड़िए, उनके भांजे की हो रही 11 साल बाद वापसी, इस धांसू वेब सीरीज में आएंगे नज़र