एकता कपूर के शो 'नागिन 5' का सामने आया नया पोस्टर, सांप से लिपटी दिखी हिना खान, इस दिन शुरू होगा सीरियल

Published : Jul 24, 2020, 01:50 PM IST
एकता कपूर के शो 'नागिन 5' का सामने आया नया पोस्टर, सांप से लिपटी दिखी हिना खान, इस दिन शुरू होगा सीरियल

सार

एकता कपूर के सुपरनैचुरल ड्रामा 'नागिन 5' को लेकर आए दिन कोई ना कोई बड़ी खबर सामने आ रही है। इस सीरियल के साथ हिना खान सहित कई लोगों को नाम जुड़ चुका है। हिना का नाम इस सीरियल से जुड़ते ही उनके फैंस काफी खुश है। वहीं अब 'नागिन 5' के मेकर्स ने इस सीरियल का नया पोस्टर जारी कर दिया है। पोस्टर में हिना सांप से लिपटी हुई नजर आ रही हैं। मेकर्स ने ये भी खुलासा किया है कि इस सीरियल का आगाज अगले महीने की 25 तारीख से होगा। 

मुंबई. भारत कोरोना को लेकर हालात अच्छे नहीं है। यहां भी प्रतिदिन लोग इस वायरस का शिकार हो रहे हैं। हालांकि, सरकार ने लोगों की सुविधा और जरूरत को देखते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बावजूद इसके आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्स, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एकता कपूर के मोस्ट पॉपुलर शो नागिन 5 का नया पोस्टर सामने आया है। सीरियल से जुड़े सूत्रों ने जानकारी दी है कि हिना खान इस सीरियल में अहम रोल में दिखाई देंगी, लेकिन वो कुछ ही एपिसोड्स में ही नजर आएंगी।


सांप से लिपटी दिखी हिना
एकता के सुपरनैचुरल ड्रामा 'नागिन 5' को लेकर आए दिन कोई ना कोई बड़ी खबर सामने आ रही है। इस सीरियल के साथ हिना सहित कई लोगों को नाम जुड़ चुका है। हिना का नाम इस सीरियल से जुड़ते ही उनके फैंस काफी खुश है। वहीं अब 'नागिन 5' के मेकर्स ने इस सीरियल का नया पोस्टर जारी कर दिया है। पोस्टर में हिना सांप से लिपटी हुई नजर आ रही हैं। 


अगले महीने शुरू होगा शो
मेकर्स ने ये भी खुलासा किया है कि इस सीरियल का आगाज अगले महीने की 25 तारीख से होगा। कुछ दिन पहले ही एकता ने मीटिंग के जरिए 'नागिन 5' के हर एक पहलू पर खुलकर बात की थी। इस मीटिंग की झलक दिखाते हुए उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें भी नहीं पता है कि अगली नागिन कौन होने वाली है? साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि वो बहुत जल्द 'नागिन 5' के प्रोमो की शूटिंग शुरू करने वाली हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

TV TRP List: नागिन 7 ने पछाड़ डाला अनुपमा को, NO.1 पर अभी भी इस शो का कब्जा
शरीर कमजोर-फूली सांस, हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर के बाद हुई कौन सी नई बीमारी?