फेमस एक्ट्रेस तबस्सुम का निधन, घर-घर में बनाई थी पहचान

Published : Nov 19, 2022, 07:16 PM ISTUpdated : Nov 19, 2022, 07:37 PM IST
फेमस एक्ट्रेस तबस्सुम का निधन, घर-घर में बनाई थी पहचान

सार

वेटरन एक्ट्रेस तबस्सुम गोविल का 78 वर्ष की आयु में कार्डियक अरेस्ट की वजह से  निधन हो गया है । बेबी तबस्सुम के नाम से मशहूर एक्ट्रेस ने  1947 में बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था । इसके बाद  तबस्सुम ने 1972 से 1993 तक लोकप्रिय दूरदर्शन सेलिब्रिटी टॉक शो फूल खिले हैं गुलशन गुलशन की मेजबानी की।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Famous actress Tabassum Govil passed away । वेटरन एक्ट्रेस तबस्सुम गोविल का 78 वर्ष की आयु में कार्डियक अरेस्ट की वजह से  निधन हो गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने उनके बेटे होशंग गोविल के हवाले से 19 नवंबर को ये जानकारी दी है।। बेबी तबस्सुम के नाम से भी जानी जाने वाली तब्बसुम ने 1947 में बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था । इसके बाद  तबस्सुम ने 1972 से 1993 तक लोकप्रिय दूरदर्शन सेलिब्रिटी टॉक शो फूल खिले हैं गुलशन गुलशन को होस्ट  किया  था । स्वर्ग (1990) मूवी सहित कई फिल्मों में उन्होंने अभिनय का जौहर दिखाया है ।

बेटे होशंग ने  दी जानकारी 

होशंग ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''कुछ दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे गैस्ट्रो की समस्या से पीड़ित थी, इसकी जांच के लिए उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था ।

2021 में, तबस्सुम को कोरोना हो गया था। उन्हें तकरीबन  10 दिन अस्पताल में रहना पड़ा था, इसके बाद COVID-19 से उबर गई हैं । उस समय उनके बेटे ने उन रूमर्स को सिरे से खारिज कर दिया था कि उन्हें अल्जाइमर हो गया है। उस दौरान  उनके बेटे होशंग गोविल ने मीडिया में कहा था कि, "मुझे घृणा है कि लोग मां की तस्वीर को वायरल कर अफवाह  फैला रहे हैं कि उसे अल्जाइमर है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। 
 

इन फिल्मों में निभाया यादगार किरदार 
 बाल कलाकार के रूप में उन्हें  बेबी तबस्सुम के नाम से जाना जाता था । 1940 के दशक के अंत में "नर्गिस", "मेरा सुहाग", "मांझधार" और "बारी बहन" जैसी फिल्मों में उन्होंने अभिनय किया था । इसके अलावा उन्होंने 1972 से 1993 तक दूरदर्शन पर बेहद पॉप्युलर सेलिब्रिटी टॉक शो "फूल खिले हैं गुलशन गुलशन" को होस्ट किया था।

21 नवंबर को प्रार्थना सभा का आयोजन  
21 नवंबर को आर्य समाज, लिंकिंग रोड, सांताक्रुज में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। उनके निधन से टीवी इंडस्ट्री सहित बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। 

ये भी पढ़ें -

FLOP अक्षय कुमार इस फिल्ममेकर संग करना चाहते थे 100 फ़िल्में, जानिए क्या है पूरा माजरा
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर दिखा 'भेड़िया', वरुण धवन, कृति सेनन ने बुर्ज खलीफा से शेयर किया
'दीया और बाती...' की एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती, बोली- शादी के सवाल पर एक्टर ने की थी मारपीट
समांथा रुथ प्रभु की 'यशोदा' हुई सुपरहिट, सातवें आसमान पर पहुंची एक्ट्रेस

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 से निकलते ही 5 सेलेब्स की दोस्ती में आई दरार, देखें लिस्ट
कब शुरू होगा द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4, नए सीजन में कौन-कौन लगाएगा कॉमेडी का तड़का?