
एंटरटेनमेंट डेस्क. देश में इन दिनों श्रद्धा वालकर (Shraddha Walker) हत्याकांड छाया हुआ है। जहां देखो, वहां इसी मामले की चर्चा हो रही है और सभी लोग इस पर रोष व्यस्त कर रहे हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी इसे लेकर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं और गुस्सा भी जता रहे हैं। 'दीया और बाती हम' (Diya Aur Bati Hum) जैसे सीरियल्स की एक्ट्रेस कनिष्का सोनी (Kanishka Soni) ने एक इंटरव्यू के दौरान श्रद्धा वालकर की हत्या पर अपनी नाराजगी जाहिर की और आपबीती भी साझा की है। कनिष्का की मानें तो वे अपने आपको श्रद्धा वालकर से रिलेट कर सकती हैं। क्योंकि उनकी हत्या करे वाले आफताब जैसी मानसिकता वाले लोगों से उनका भी पाला पड़ चुका है।
एक्टर ने शादी के वादे के साथ प्रपोज किया था
एक हिंदी न्यूज वेबसाइट की खबर के मुताबिक, कनिष्का ने एक वीडियो बनाया है, जिसमें वे रोते हुए अपना दर्द बयां करती नजर आ रही हैं। कनिष्का वीडियो में कह रही हैं कि वे खुद को श्रद्धा से रिलेट कर सकती हैं। क्योंकि आफताब जैसे अपराधी की मानसिकता वाले एक एक्टर ने जब उन्हें प्रपोज किया तो उसने शादी की बात भी की थी। उनके मुताबिक, जब वे उस एक्टर के साथ रिश्ते में थीं, तब उन्होंने उसका गुस्सा, हिंसक रवैये और शराब पीने की आदत सब कुछ बर्दाश्त किया। क्योंकि उन्हें लगता था कि शायद वह शादी के बाद सुधर जाएगा।
लिव-इन रिलेशनशिप के पक्ष में नहीं कनिष्का
कनिष्का ने आगे बताया कि उनका ज्यादातर वक्त उस एक्टर के घर ही बीतता था। उसने उन्हें लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के लिए भी कहा था। लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हुईं, क्योंकि वे जिस जगह से ताल्लुक रखती हैं, वहां लिव-इन रिलेशनशिप जैसी चीजों को घृणा की नजर से देखा जाता है। कनिष्का के मुताबिक, वे खुद को भी इस तरह की चीजों के पक्ष में नहीं हैं।
शादी का सवाल किया तो एक्टर ने पीटा
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि वे उस एक्टर के घर पर ज्यादातर वक्त इस उम्मीद के साथ बिताती थीं कि वह उनसे शादी कर लेगा। उन्होंने कई बार उससे पूछा भी कि वे शादी कब करने वाले हैं। पहले तो वह यह कहकर टालता रहा कि जल्दी ही कर लेंगे, लेकिन एक रात वह उनके सवाल पर इस कदर बौखला गया कि उसने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। इस घटना के बाद कनिष्का के मन में डर बैठ गया और उन्हें महसूस होने लगा कि वह कभी भी उन्हें मार सकता है। इसलिए उन्होंने उसी रात एक्टर का साथ छोड़ने का फैसला ले लिया। उनके मुताबिक, उन्होंने अपना सामान समेटा और बिना देर किए वहां से भाग निकलीं।
लिव-इन को लेकर लड़कियों को सलाह
कनिष्का सोनी ने इस दौरान देश की लड़कियों को सलाह दी कि किसी भी लड़के के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में जाने से पहले उन्हें उस इंसान के बारे में सबकुछ अच्छे से जान लेना चाहिए। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने श्रद्धा वालकर हत्याकांड पर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की चुप्पी पर सवाल उठाया है और इसे हैरान करने वाला बताया है।
और पढ़ें...
Drishyam 2 Day 1 Box Office: अजय देवगन की फिल्म ने पहले दिन ही बनाए रिकॉर्ड, जानिए कितना रहा कलेक्शन
25 साल में अक्षय खन्ना ने लगाई डिजास्टर फिल्मों की झड़ी, 9 तो 10 करोड़ भी नहीं कमा पाईं
6 PHOTOS: बेटी आयरा की सगाई में पहुंचे आमिर खान, उनकी दोनों बीवियां और फातिमा सना शेख भी दिखीं
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।