- Home
- Entertainment
- Bollywood
- डिजास्टर-फ्लॉप फिल्मों के किंग हैं अक्षय खन्ना, 25 साल के करियर में अपने दम पर नहीं दी एक भी HIT
डिजास्टर-फ्लॉप फिल्मों के किंग हैं अक्षय खन्ना, 25 साल के करियर में अपने दम पर नहीं दी एक भी HIT
एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak) के निर्देशन में बनी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2)सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अजय देवगन (Ajay Devgn), श्रिया सरन (Shriya Saran), तब्बू (Tabu), रजत कपूर(Rajat Kapoor), इशिता दत्ता (Ishita Dutta) और मृणाल जाधव के साथ इस बार फिल्म के अहम कलाकारों में अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) भी शामिल हुए हैं, जिन्होंने फिल्म में आईजी तरुण अहलावत का किरदार निभाया है। यह अक्षय खन्ना के करियर की 40वीं (स्पेशल अपीयरेंस और कैमियो छोड़कर) है और इसे जिस तरह की समीक्षा मिली हैं, उन्हें देखते हुए लगता है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म शानदार कलेक्शन करेगी। वैसे 25 साल के फिल्मों करियर में अक्षय खन्ना अपने दम पर एक भी हिट फ़िल्म नहीं दे पाए। उनकी एक फिल्म ब्लॉकबस्टर और 6 फ़िल्में हिट हुई हैं, लेकिन या तो वे मल्टी स्टारर थीं या फिर उनका क्रेडिट फिल्म के लीड एक्टर को जाता है। बाकी में कुछ एवरेज, कुछ फ्लॉप और सबसे ज्यादा 13 डिजास्टर फ़िल्में शामिल हैं। इन डिजास्टर में भी 9 फ़िल्में ऐसी हैं, जो 10 करोड़ रुपए तक नहीं कमा पाईं। आइए आपको बताते हैं अक्षय खन्ना कीई सभी फिल्मों का हाल....

'बॉर्डर' अक्षय खन्ना की इकलौती ब्लॉकबस्टर फ़िल्म है, जिसका डायरेक्शन जे.पी. दत्ता ने किया था। लेकिन यह मल्टी स्टार फ़िल्म थी।1997 में आई इस फ़िल्म की सफलता का क्रेडिट सनी देओल को जाता है, जो लीड रोल में थे और उनकी एक्टिंग ने दर्शकों का ख़ूब दिल जीता था।
अक्षय खन्ना की जो 6 फ़िल्में हिट रहीं। उनमें 1999 में रिलीज हुई फ़िल्म 'ताल' शामिल है, जिसे सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था और अनिल कपूर-ऐश्वर्या राय इसके मुख्य अभिनेता थे। 'हंगामा' (2003) और 'हलचल (2004) मल्टीस्टारर कॉमेडी फ़िल्में थीं, जिनका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। इसके अलावा अब्बास मस्तान के निर्देशन वाली '36 चाइना टाउन' (2006) के लीड एक्टर शाहिद कपूर थे। अब्बास मस्तान के निर्देशन वाली 'रेस' (2008) का क्रेडिट इसके लीड हीरो सैफ अली खान को जाता है। फराह खान के डायरेक्शन वाली 'तीस मार खान' (2010) के मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार थे।
अक्षय खन्ना की 4 फिल्मों का प्रदर्शन एवरेज रहा। इनमें 'भाई-भाई' (1997), 'दिल चाहता है' (2001), 'हमराज' (2002, 'ढिशूम' (2016) शामिल हैं। 4 फिल्में फ्लॉप होने से तो बच गईं, लेकिन उनका प्रदर्शन एवरेज से भी नीचे रहा। ये फिल्में हैं 'आ अब लौट चलें' (1999), 'दीवानगी' (2002), 'मेरे बाप पहले आप' (2008) और 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (2019)।
अब बारी आती है अक्षय खन्ना की उन फिल्मों की, जो फ्लॉप हुईं। ये फिल्में हैं 'हिमालय पुत्र' (1997), 'मोहब्बत' (1997), 'लावारिस' (1999), 'एलओसी कारगिल' (2003), 'शादी से पहले' (2006), 'आजा नचले' (2007), 'नो प्रॉब्लम' (2010), 'मॉम' (2017), 'इत्तेफाक' (2017), 'सेक्शन 375' (2019)।
अक्षय खन्ना ने अपने करियर में सबसे ज्यादा डिजास्टर फिल्में दी हैं। इनकी संख्या 13 है और इनमें से भी 9 दस करोड़ रुपए का कलेक्शन तक नहीं का पाईं। इन फिल्मों की कमाई इस प्रकार रही थी। 'डोली सजा के रखना' (1998) 2.35 करोड़ रुपए, 'कुदरत' (1998) 1.29 करोड़ रुपए, 'दहक' (1999) 72.50 लाख रुपए, 'बॉर्डर हिंदुस्तान का' (2003) 59 लाख रुपए, 'दीवार : लेट्स ब्रिंग हीरोज होम' (2004) 13.24 करोड़ रुपए, 'आप की खातिर' (2006) 6.38 करोड़ रुपए, 'सलाम-ए-इश्क' (2007) 22.68 करोड़ रुपए, 'नकाब' (2007) 12.69 करोड़ रुपए, 'गांधी माय फादर' (2007) 3.41 करोड़ रुपए, 'शॉर्ट कट : द कॉन इज ऑन' (2009) 7.68 करोड़ रुपए, 'आक्रोश' (2010) 13.07 करोड़ रुपए, 'गली गली चोर है' (2012) 3.71 करोड़ रुपए और 'सब कुशल मंगल' (2020) 59 लाख रुपए।
और पढ़ें...
6 PHOTOS: बेटी आयरा की सगाई में पहुंचे आमिर खान, उनकी दोनों बीवियां और फातिमा सना शेख भी दिखीं
जिम में एक्सरसाइज करते वक्त क्यों आ रहे हार्ट अटैक? बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर ने बताई असली वजह
'Taarak Mehta...' की सोनू ने दिए बिकिनी में पोज, PHOTOS देख लोग बोले- भिड़े अंकल को बताना पड़ेगा
11 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग अलग घर में शिफ्ट होंगे ऋतिक रोशन? फ्लैट्स पर 100 करोड़ रु. कर रहे खर्च!
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।