सार
अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी 'दृश्यम 2' 18 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू, अक्षय खन्ना, श्रिया सरन, रजत कपूर, इशिता दत्ता और मृणाल जाधव की भी अहम भूमिका है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर फिल्म 'दृश्यम 2' Drishyam 2) को शानदार ओपनिंग मिली है। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन तकरीबन 15.38 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके साथ ही यह अक्षय कुमार की 'राम सेतु' को पछाड़ते हुए इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बॉलीवुड फिल्म बन गई है।
पहले स्थान पर 'ब्रह्मास्त्र' का कब्जा
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhat) अभिनीत 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' (Brahmastra Part One: Shiva) इस साल की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली बॉलीवुड फिल्म है, जिसके डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं। 9 सितम्बर को रिलीज हुई फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर पहले दिन लगभग 36 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इस साल अब तक दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली बॉलीवुड फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) है, जिसे अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने डायरेक्ट किया। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर इस फिल्म ने रिलीज वाले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 15.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और अब 'दृश्यम 2' पहले दिन के कलेक्शन के मामले में इस आंकड़े को पार कर गई है।
ओवर ऑल बॉक्स ऑफिस के मामले में 6ठी बिगेस्ट ओपनर
अगर हिंदी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई सभी फिल्मों की सूची देखें तो 'दृश्यम 2' ओपनिंग के मामले में 7वें नंबर पर नजर आती है। इस सूची में कन्नड़ फिल्म 'KGF Chapter 2' (हिंदी वर्जन) 53.95 करोड़ रुपए के ओपनिंग कलेक्शन के साथ टॉप पर है। दूसरे स्थान पर 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा', तीसरे स्थान पर हॉलीवुड फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस', चौथे स्थान पर तेलुगु फिल्म 'RRR' (हिंदी वर्जन) और पांचवें स्थान पर हॉलीवुड फिल्म 'थोर : लव एंड थंडर' है। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर क्रमशः 36 करोड़, 28.35 करोड़, 20.07 करोड़ और 18.20 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया था।
अजय देवगन के करियर की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग
'दृश्यम 2' ने ना केवल पहले दिन इसके पहले पार्ट की तुलना में लगभग 3 गुना कलेक्शन के साथ ओपनिंग की है, बल्कि यह अजय देवगन के करियर की चौथी सबसे बड़ी ओपनर भी बनती दिखाई दे रही है। दृश्यम के पहले पार्ट ने लगभग 5.8 करोड़ रुपए के साथ ओपनिंग की थी। अजय देवगन की सबसे बड़ी ओपनर अब तक की 'सिंघम रिटर्न्स' है, जिसने पहले दिन करीब 32.09 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे और तीसरे नंबर पर 'गोलमाल अगेन' और 'टोटल' धमाल हैं। इन दोनों फिल्मों ने क्रमशः 30.14 करोड़ और 16.50 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी। 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' इस लिस्ट में अब तक तीसरे स्थान पर थी, जिसने 15.10 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी। लेकिन अब यह जगह 'दृश्यम 2' ने ले ली है।
और पढ़ें...
25 साल में अक्षय खन्ना ने लगाई डिजास्टर फिल्मों की झड़ी, 9 तो 10 करोड़ भी नहीं कमा पाईं
6 PHOTOS: बेटी आयरा की सगाई में पहुंचे आमिर खान, उनकी दोनों बीवियां और फातिमा सना शेख भी दिखीं
जिम में एक्सरसाइज करते वक्त क्यों आ रहे हार्ट अटैक? बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर ने बताई असली वजह
'Taarak Mehta...' की सोनू ने दिए बिकिनी में पोज, PHOTOS देख लोग बोले- भिड़े अंकल को बताना पड़ेगा