गौहर खान के पिता Zafar Ahmed Khan का निधन, एक दिन पहले ही बेटी ने मांगी थी सलामती की दुआ

Published : Mar 05, 2021, 11:39 AM ISTUpdated : Mar 05, 2021, 11:47 AM IST
गौहर खान के पिता Zafar Ahmed Khan का निधन, एक दिन पहले ही बेटी ने मांगी थी सलामती की दुआ

सार

टीवी एक्ट्रेस गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का निधन हो गया है। वो काफी समय से बीमार चल रहे थे और कुछ दिनों पहले ही उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट भी कराया गया था। लेकिन, उनकी जान नहीं बच सकी। उन्होंने शुक्रवार की सुबह ही अपनी अंतिम सांस ली।

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का निधन हो गया है। वो काफी समय से बीमार चल रहे थे और कुछ दिनों पहले ही उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट भी कराया गया था। लेकिन, उनकी जान नहीं बच सकी। उन्होंने शुक्रवार की सुबह ही अपनी अंतिम सांस ली। इस बात की जानकारी गौहर खान की दोस्त प्रीति सिमोस ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। प्रीति ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे गौहर के पापा.... वो सम्मान से जिए और हमेशा उसी सम्मान से याद किए जाएंगे। भगवान परिवार को इस दुख को सह लेने की शक्ति दे।'

 

गौहर ने पापा के लिए कही इमोशनल बात

गौहर खान ने उनके निधन के बाद पिता की एक तस्वीर शेयर की है और उसे शेयर करने के साथ ही उसके साथ एक्ट्रेस ने बहुत ही इमोशनल बात लिखी है। एक्ट्रेस ने लिखा कि 'उनके पापा उनके हीरो थे और उनके जैसा कोई कभी नहीं बन पाएगा।' बता दें कि कुछ समय पहले ही गौहर खान ने ब्वॉयफ्रेंड जैद दरबार संग निकाह किया। निकाह की कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस ने बीते दिन ही शेयर की थी, जिसमें उनके पिता भी नजर आए थे। उस फोटो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा था, 'एक दूसरे से करते हैं प्यार हम! इस तस्वीर में गौहर के पापा भी हैं।'

 

गौहर ने मांगी थी पिता की सलामती की दुआ

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले गौहर खान ने पिता के बीमार होने की जानकारी दी थी। उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस से कहा था कि वो उनके पिता के लिए दुआ करें कि वो जल्दी से घर वापस लौट आएं। लेकिन, आज गौहर के पिता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। फैंस और सितारे लगातार इस पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं।

PREV

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप