श्रीदेवी के गाने पर डांस करने से खुद को नहीं रोक पाईं माधुरी दीक्षित, इस शो के सैट से वायरल हुआ Video

Published : Mar 01, 2021, 06:12 PM ISTUpdated : Mar 02, 2021, 12:45 PM IST
श्रीदेवी के गाने पर डांस करने से खुद को नहीं रोक पाईं माधुरी दीक्षित, इस शो के सैट से वायरल हुआ Video

सार

माधुरी दीक्षित के डांस का तो हर कोई दीवाना है। क्या एक्सप्रेशन क्या अदाएं और दिलों पर छाने वाली उनकी मुस्कान। पिछले साल कोरोना की वजह से बंद हुए शो अब धीरे धीरे टीवी पर वापसी कर रहे हैं। वहीं टीवी पर डांस रिएलिटी शो डांस दीवाने का तीसरा सीजन टेलिकास्ट हो रहा है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क। माधुरी दीक्षित के डांस का तो हर कोई दीवाना है। क्या एक्सप्रेशन क्या अदाएं और दिलों पर छाने वाली उनकी मुस्कान। पिछले साल कोरोना की वजह से बंद हुए शो अब धीरे धीरे टीवी पर वापसी कर रहे हैं। वहीं टीवी पर डांस रिएलिटी शो डांस दीवाने का तीसरा सीजन टेलिकास्ट हो रहा है। भारत के कोने कोने से ढूंढकर लाए टैलेंट स्टेज पर अपने टैलेंट को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। जब बात डांस की हो और माधुरी दीक्षित जज हों तो डांस करना तो बनता ही है माधुरी दीक्षित ने दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के गाने नैनों में सपना पर जबरदस्त डांस किया। 

देखिए डांस दीवाने में माधुरी के डांस की झलक

PREV

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप