श्वेता तिवारी के पति ने उन पर लगाया बेटे से दूर करने का आरोप, बच्चे की कस्टडी के लिए हाईकोर्ट पहुंचा

Published : Feb 24, 2021, 08:44 AM ISTUpdated : Feb 24, 2021, 05:39 PM IST
श्वेता तिवारी के पति ने उन पर लगाया बेटे से दूर करने का आरोप, बच्चे की कस्टडी के लिए हाईकोर्ट पहुंचा

सार

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी उनके पति अभिनव कोहली के बीच काफी समय से अनबन चल रही है। एक्ट्रेस अपनी बेटी पलक तिवारी और चार साल के बेटे रेयांस के साथ पति से अलग रह रही हैं। पिछले साल नवंबर में अभिनव ने आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी श्वेता उनके बेटे रेयांश से मिलने नहीं दे रही हैं।

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी उनके पति अभिनव कोहली के बीच काफी समय से अनबन चल रही है। एक्ट्रेस अपनी बेटी पलक तिवारी और चार साल के बेटे रेयांस के साथ पति से अलग रह रही हैं। पिछले साल नवंबर में अभिनव ने आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी श्वेता उनके बेटे रेयांश से मिलने नहीं दे रही हैं। इसके बाद से ही अभ‍िनव और श्वेता के रिश्ते को लेकर काफी खबरें आ चुकी है। अपने बेटे से मिलने की कोश‍िश को जारी रखते हुए अब अभ‍िनव कोहली ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 

अभिनव के वकील ने किया कंफर्म

अभ‍िनव की वकील तृप्त‍ि शेट्टी ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कंफर्म किया कि उन्होंने दिसंबर 2020 में श्वेता के ख‍िलाफ हाई कोर्ट के याच‍िका दायर की है। तृप्त‍ि ने कहा कि जब श्वेता को कोरोना वायरस हो गया था तब उन्होंने रेयांश को अभ‍िनव के साथ रहने के लिए भेज दिया था। उस वक्त अभ‍िनव ने अपने बेटे का पूरा ख्याल रखा, लेक‍िन फिर ठीक होने के बाद श्वेता रेयांश को ले गईं और तब से लेकर अब तक वो अभ‍िनव को अपने बेटे से मिलने नहीं दे रही हैं।

 

कोर्ट ने दी बेटे से मिलने की परमिशन 

तृप्त‍ि ने आगे कोर्ट की कार्रवाई पर चर्चा करते हुए कहा कि हाई कोर्ट ने दिसंबर 2020 में एक नोट‍िस जारी किया था और 5 जनवरी को उस मामले पर सुनवाई हुई थी। उस दिन श्वेता भी वहां मौजूद थीं और उन्होंने अपने लिए एक वकील करने का समय मांगा था। अभ‍िनव की वकील के मुताबिक उन्होंने श्वेता से आग्रह किया था कि वो अभ‍िनव को रेयांश से मिलने दें, कम से कम वीड‍ियो कॉल के जर‍िए। कोर्ट के आदेशानुसार अभ‍िनव हर शाम 6 से साढ़े 6 बजे के बीच रेयांश से बात कर सकते हैं।

अभ‍िनव ने भी दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा था कि उन्हें 12 नवंबर 2020 से बेटे से मिलने नहीं द‍िया जा रहा है। 27 नवंबर को रेयांश के जन्मदिन पर भी वे बेटे से नहीं मिल पाए थे।

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार
YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?