अस्पताल में एडमिट हुए Gauahar Khan के पिता, बोलीं- 'मेरे पापा के लिए दुआ करें'

Published : Mar 04, 2021, 12:15 PM IST
अस्पताल में एडमिट हुए Gauahar Khan के पिता, बोलीं- 'मेरे पापा के लिए दुआ करें'

सार

टीवी एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों मुश्किल भरे वक्त से गुजर रही हैं। उनके पिता की सेहत बहुत खराब है और वो अस्पताल में भर्ती हैं। गौहर ने इसकी जानकारी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई फोटो के जरिए दी। एक्ट्रेस ने ये तो नहीं बताया कि उनके पापा को क्या तकलीफ है, लेकिन फैंस से गुजारिश की।

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों मुश्किल भरे वक्त से गुजर रही हैं। उनके पिता की सेहत बहुत खराब है और वो अस्पताल में भर्ती हैं। गौहर ने इसकी जानकारी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई फोटो के जरिए दी। एक्ट्रेस ने ये तो नहीं बताया कि उनके पापा को क्या तकलीफ है, लेकिन फैंस से गुजारिश की कि वो उनके पापा के लिए प्रार्थना करें। एक्ट्रेस ने पिता की तस्वीर शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा कि 'मेरे लाइफलाइन, मेरे पापा।' 

गौहर खान की उड़ चुकी है रातों की नींद 

वहीं, अगर फोटो की बात की जाए तो वो पापा का हाथ पकड़े नजर आ रही हैं। गौहर खान की रातों की नींद उड़ चुकी है। पापा की चिंता में वह कई रातों से सोई भी नहीं हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस ने बताया कि वो वापस अस्पताल में आ गई हैं। उनके चेहरे पर थकान साफ नजर आ रही है। इस मुश्किल वक्त में जहां गौहर के पति जैद दरबार उनके साथ अस्पताल में हैं, वहीं उनके सास-ससुर भी खूब सपोर्ट कर रहे हैं।

गौहर को नहीं मिलने दिया गया पिता से 

गौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सास-ससुर की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो अस्पताल के बाहर दिख रहे हैं। फोटो शेयर कर गौहर ने लिखा, 'चूंकि उन्हें अस्पताल के अंदर मिलने नहीं आने दिया गया, इसलिए वो यह देखने के लिए अस्पताल के चक्कर लगा रहे थे कि मैं ठीक हूं या नहीं। बेस्ट इन लॉज।'

PREV

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप