58 साल के गोविंदा से एक और बच्चा चाहती हैं पत्नी सुनीता, TV पर बताई ऐसी वजह कि होने लगी चर्चा

Published : Nov 18, 2022, 02:04 PM IST
58 साल के गोविंदा से एक और बच्चा चाहती हैं पत्नी सुनीता, TV पर बताई ऐसी वजह कि होने लगी चर्चा

सार

गोविंदा ने 1987 में सुनीता से शादी की थी। वे दो बच्चों (बेटी टीना आहूजा और बेटा यशवर्धन आहूजा) के पैरेंट्स हैं। टीना से पहले भी गोविंदा को एक बेटी हुई थी, जो चार महीने की उम्र में ही चल बसी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. हीरो नंबर वन के नाम से मशहूर गोविंदा(Govinda) से उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) एक बच्चा और चाहती हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद सुनीता ने नेशनल टीवी पर कहा है। यह बात अलग है कि यह पूरा वाकया मजाक में हुआ। लेकिन सुनीता ने जो भी सरेआम कहा, उसकी खूब चर्चा हो रही है। मौका था सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' (Indian Idol 13) के हीरो नं. 1 (Hero No. 1) स्पेशल एपिसोड की शूटिंग का, जहां धर्मेन्द्र (Dharmendra) और गोविंदा के अलावा सुनीता और उनके बेटे यशवर्धन आहूजा (Yashwardhan Ahuja) भी मौजूद थे।

गोविंदा ने सुनाई बेटे के जन्म की कहानी

एपिसोड का प्रोमो हाल ही में सोशल मीडिया पर साझा किया गया है, जो गोविंदा (58) और धर्मेन्द्र (86) की एंट्री के साथ शुरू होता है। बाद में इसमें गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा को दिखाया जाता है। शो के दौरान गोविंदा और सुनीता के पिछले अपीयरेंस का वीडियो दिखाया जाता है, जिसमें सुनीता बता रही हैं कि उनके पूरे खानदान के पसंदीदा हीरो धर्मेंद्र हैं। बाद में गोविंदा उनके बेटे यश के जन्म का किस्सा सुनाते हैं। उनके मुताबिक़, जब यश सुनीता के गर्भ में थे, तब उन्होंने सुनीता के सामने धर्मेन्द्र की तस्वीर रख दी थी और कहा था कि उन्हें ऐसा ही बच्चा चाहिए।

सुनीता ने गोविंदा से कर डाली यह डिमांड 

फ्लैशबैक वीडियो देखने के बाद सुनीता एक्साइटेड हो जाती हैं। वे गोविंदा से कहते है, "चीची, यश पेट में था तो धरमजी का फोटो दिया मुझे तो मैंने इतना अच्छा प्रोडक्ट निकाल  दिया। आज साक्षात धरम जी को देखा है तो चलो घर चल कर एक और प्रोडक्ट निकालते हैं।" उनकी यह बात सुनकर ना केवल गोविंदा,  शो के जज (विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़)  और वहां मौजूद कंटेस्टेंट्स और दर्शक ठहाका मारकर हंस पड़े, बल्कि धर्मेन्द्र भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। धर्मेन्द्र ने इस दौरान सुनीता से कहा कि वे लविंग भी हैं और लाइवली भी हैं।

रविवार को टेलीकास्ट होगा एपिसोड

शो की शूटिंग के दौरान सुनीता अपने चहेते स्टार धर्मेन्द्र के लिए घर से परांठा भी बनाकर ले गई थीं, जिसे उन्होंने स्वाद ले-लेकर खाया। इस दौरान गोविंदा ने खुलासा किया कि वे 14 साल बाद धर्मेन्द्र से मिले हैं और खुद को खुशकिस्मत मान रहे हैं। गोविंदा और धर्मेन्द्र के किस्सों और उनके सुपरहिट गानों से भरा यह एपिसोड रविवार को सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा।

और पढ़ें...

Drishyam 2 Review: अजय देवगन की फिल्म ने जीता दर्शकों का दिल, देखने के बाद दिए ऐसे रिएक्शन

अजय देवगन के फ़िल्मी करियर के 10 सबसे बुरे साल, 47 में से सिर्फ 6 फ़िल्में ही हो पाई थीं हिट

पैपराजी पर भड़कीं शिल्पा शेट्टी, VIRAL VIDEO में उनका व्यवहार देख लोगों ने लगाई लताड़

डिलीवरी बॉय बनने को मजबूर हो गया था 'कुमकुम भाग्य' का एक्टर, फिर 3 शो मिले और बदल गई किस्मत

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज