किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुई हिमांशी खुराना निकलीं कोरोना पॉजिटिव, अब कही ये बात

Published : Sep 27, 2020, 03:14 PM IST
किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुई हिमांशी खुराना निकलीं कोरोना पॉजिटिव, अब कही ये बात

सार

बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) को भी कोरोना हो गया है। हिमांशी ने सोशल मीडिया के जरिए खुद ये बात शेयर की है। बता दें कि हिमांशी ने हाल ही में पंजाब के किसानों के साथ मिलकर किसान अध्यादेश के विरोध में प्रदर्शन किया था।

मुंबई। बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) को भी कोरोना हो गया है। हिमांशी ने सोशल मीडिया के जरिए खुद ये बात शेयर की है। बता दें कि हिमांशी ने हाल ही में पंजाब के किसानों के साथ मिलकर किसान अध्यादेश के विरोध में प्रदर्शन किया था। ऐसे में उनका कोरोना पॉजटिव पाया जाना उन सभी को खतरे में डाल सकता है, जो उस प्रदर्शन में शामिल थे। 

 

हिमांशी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव हो गई हूं। मैंने हर तरह की सावधनी बरती लेकिन हाल ही में एक प्रदर्शन में शामिल हुई थी और वहां काफी भीड़ थी। इसके बाद मैंने सोचा कि शूटिंग पर जाने से पहले टेस्ट करवा लूं। टेस्ट में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसलिए मैं चाहती हूं कि जो भी मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं वो अपना टेस्ट करवा लें। 

बता दें कि हिमांशी ने पंजाब के किसानों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया था। उनके बॉयफ्रेंड आसिम रियाज ने भी उनकी जमकर तारीफ की थी। अब तक कई बॉलीवुड एक्टर्स और टीवी सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जब से शूटिंग शुरू करने की मंजूरी मिली है, तब से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। 

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी