कोमोलिका के रोल के लिए एकता ने चुनी नई एक्ट्रेस तो भड़क उठे हिना के फैन्स, कही ये बात

Published : Sep 25, 2019, 09:02 PM IST
कोमोलिका के रोल के लिए एकता ने चुनी नई एक्ट्रेस तो भड़क उठे हिना के फैन्स, कही ये बात

सार

साल 2003 में डेली सोप 'कहीं तो होगा' में कशिश गरेवाल का रोल निभाने वाली आमना शरीफ 6 साल पहले आए टीवी शो 'एक थी नायिका' में नजर आई थीं। आमना का अफेयर टीवी एक्टर राजीव खंडेलवाल और आफताब शिवदासानी से रहा। 

मुंबई। ड्रामा क्वीन एकता कपूर के पॉपुलर शो 'कसौटी जिंदगी की' 2 में पिछले कई दिनों से कोमोलिका के किरदार को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। हालांकि अब खबर आ रही है कि जॉन अब्राहम की एक्ट्रेस रह चुकीं आमना शरीफ कोमोलिका का किरदार निभा सकती हैं। अगर आमना शरीफ कोमोलिका बनती हैं तो वो 6 साल बाद एक्टिंग की दुनिया में लौटेंगी। हालांकि कोमोलिका के किरदार के लिए आमना शरीफ का नाम आते ही हिना खान के फैन नाराज हो गए हैं।

आमना से पहले इन एक्टर्स को ऑफर हुआ था कोमोलिका का रोल : 
आमना से पहले मेकर्स ने कोमोलिका के रोल का ऑफर जैस्मिन भसीन, गौहर खान और क्रिस्टल डिसूजा को दिया था। लेकिन कहा जा रहा है कि इन सबमें आमना का नाम फाइनल हो चुका है। हालांकि आमना भले ही यह रोल करने को तैयार हो गई हों, लेकिन हिना खान के फैन इस खबर से खुश नहीं हैं। 

हिना को रिप्लेस करने से उनके फैन्स हुए नाराज : 
हिना ने जबसे इस शो को अलविदा कहा है, तभी से फैन शो में उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब जबकि आमना का नाम फाइनल हो गया है तो लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। विभोर भटनागर नाम के एक शख्स ने लिखा- कोई भी कोमोलिका के रोल के लिए हिना खान को रिप्लेस नहीं कर सकता है। वहीं निशा ने कहा- 'हमारे लिए तो हरदम कोमोलिका वही रहेंगी।'

 

कौन हैं आमना शरीफ : 
साल 2003 में डेली सोप 'कहीं तो होगा' में कशिश गरेवाल का रोल निभाने वाली आमना शरीफ 6 साल पहले आए टीवी शो 'एक थी नायिका' में नजर आई थीं। आमना का अफेयर टीवी एक्टर राजीव खंडेलवाल और आफताब शिवदासानी से रहा। हालांकि दोनों से ही ब्रेकअप के बाद उन्होंने मुलाकात डिस्टीब्यूटर से प्रोड्यूसर बने अमित कपूर से हुई। दोनों ने लगभग एक साल तक एक-दूसरे को डेट किया। जिसके बाद 27 दिसंबर 2013 को कपल ने शादी कर ली। दोनों का एक बेटा आरेन भी है जिसका जन्म सितंबर 2015 में हुआ था।
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की
Mahhi Vij का नदीम नादज़ से अफेयर? Ex हसबैंड Jay Bhanushali का चौंकाने वाला रिएक्शन