कोमोलिका के रोल के लिए एकता ने चुनी नई एक्ट्रेस तो भड़क उठे हिना के फैन्स, कही ये बात

साल 2003 में डेली सोप 'कहीं तो होगा' में कशिश गरेवाल का रोल निभाने वाली आमना शरीफ 6 साल पहले आए टीवी शो 'एक थी नायिका' में नजर आई थीं। आमना का अफेयर टीवी एक्टर राजीव खंडेलवाल और आफताब शिवदासानी से रहा। 

मुंबई। ड्रामा क्वीन एकता कपूर के पॉपुलर शो 'कसौटी जिंदगी की' 2 में पिछले कई दिनों से कोमोलिका के किरदार को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। हालांकि अब खबर आ रही है कि जॉन अब्राहम की एक्ट्रेस रह चुकीं आमना शरीफ कोमोलिका का किरदार निभा सकती हैं। अगर आमना शरीफ कोमोलिका बनती हैं तो वो 6 साल बाद एक्टिंग की दुनिया में लौटेंगी। हालांकि कोमोलिका के किरदार के लिए आमना शरीफ का नाम आते ही हिना खान के फैन नाराज हो गए हैं।

आमना से पहले इन एक्टर्स को ऑफर हुआ था कोमोलिका का रोल : 
आमना से पहले मेकर्स ने कोमोलिका के रोल का ऑफर जैस्मिन भसीन, गौहर खान और क्रिस्टल डिसूजा को दिया था। लेकिन कहा जा रहा है कि इन सबमें आमना का नाम फाइनल हो चुका है। हालांकि आमना भले ही यह रोल करने को तैयार हो गई हों, लेकिन हिना खान के फैन इस खबर से खुश नहीं हैं। 

Latest Videos

हिना को रिप्लेस करने से उनके फैन्स हुए नाराज : 
हिना ने जबसे इस शो को अलविदा कहा है, तभी से फैन शो में उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब जबकि आमना का नाम फाइनल हो गया है तो लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। विभोर भटनागर नाम के एक शख्स ने लिखा- कोई भी कोमोलिका के रोल के लिए हिना खान को रिप्लेस नहीं कर सकता है। वहीं निशा ने कहा- 'हमारे लिए तो हरदम कोमोलिका वही रहेंगी।'

 

कौन हैं आमना शरीफ : 
साल 2003 में डेली सोप 'कहीं तो होगा' में कशिश गरेवाल का रोल निभाने वाली आमना शरीफ 6 साल पहले आए टीवी शो 'एक थी नायिका' में नजर आई थीं। आमना का अफेयर टीवी एक्टर राजीव खंडेलवाल और आफताब शिवदासानी से रहा। हालांकि दोनों से ही ब्रेकअप के बाद उन्होंने मुलाकात डिस्टीब्यूटर से प्रोड्यूसर बने अमित कपूर से हुई। दोनों ने लगभग एक साल तक एक-दूसरे को डेट किया। जिसके बाद 27 दिसंबर 2013 को कपल ने शादी कर ली। दोनों का एक बेटा आरेन भी है जिसका जन्म सितंबर 2015 में हुआ था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal