Hina Khan ने कहा- मैं हूं बहुत खूबसूरत, नहीं मुझे किसी कन्फर्मेशन की जरूरत, जानें एक्ट्रेस ने क्यों कही ये बात

Published : Nov 16, 2021, 04:02 PM ISTUpdated : Nov 16, 2021, 04:06 PM IST
Hina Khan ने कहा- मैं हूं बहुत खूबसूरत, नहीं मुझे किसी कन्फर्मेशन की जरूरत, जानें एक्ट्रेस ने क्यों कही ये बात

सार

हिना का फेम बॉलीवुड के किसी भी एक्ट्रेस से कम नहीं है। वो जहां भी जाती हैं वहां की रौनक में इजाफा हो जाता है। हिना हर वो काम करती हैं जिससे उनकी खूबसूरती में इजाफा होते रहे। 

मुंबई. टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अपनी खूबसूरती और किलर लुक को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। वो जब भी कोई फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर डालती हैं उसका वायरल होना तय होता है। उनको चाहनेवालों की लिस्ट काफी लंबी है। हिना का फेम बॉलीवुड के किसी भी एक्ट्रेस से कम नहीं है। वो जहां भी जाती हैं वहां की रौनक में इजाफा हो जाता है। हिना हर वो काम करती हैं जिससे उनकी खूबसूरती में इजाफा होते रहे। 

हिना ने दिखाया एट्टीट्यूड

'ये रिश्ता क्या कहलता' (yeh rishta kya kehlata hai) सीरियल से अपनी जबरदस्त पहचान कामय करने वाली हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है। जिसमें वो व्हाइट क्रॉप टॉप पहनी हुई हैं। वीडियो में वो कहती नजर आ रही हैं, 'मैं असाधारण दिख रही हूं, पीछे से आवाज आती है आप हो।' जिसपर हिना कहती हैं, 'मुझे किसी पुष्टि की जरूरत नहीं है।'

हिना के वीडियो हो रहा है वायरल

दरअसल, हिना खान ने ये इंस्टाग्राम रील बनाया है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो डालते ही यह वायरल हो गया। अभी तक इसे 30 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं> फैन्स हिना के इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और जमकर एक्ट्रेस की तारीफें कर रहे हैं।

बिग बॉस से एक्ट्रेस की जिंदगी बदली 

बता दें कि हिना टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में अक्षरा के नाम से पहचानी जाने लगी थीं। इसके बाद सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन11 में वो नजर आईं। इस शो में हिना ने कभी एक कपड़े को दोबारा रिपीट नहीं किया। जितने दिन घर में रही वो नये-नये कपड़े पहनती थी। बिग बॉस में आने के बाद उनके करियर ने एक नया मोड़ लिया। म्यूजिक अलबम से लेकर रियलीटी शो का वो हिस्सा बनी। आज उनकी पहचान स्टाइलिश एक्ट्रेस में होती है।

अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो हिना खान ने 'लाइन्स' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है  इसके बाद उनकी अगली फिल्म होगी 'विश लिस्ट'। इसके अलावा वो कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं और करने वाली हैं।

और पढ़ें:

घूंघट की आड़ में अपनी दुल्हनिया को मुस्कराते देख शरमा गए RAJKUMMAR RAO, देखें शादी से जुड़ी हर PHOTOS

Anushka Sharma ने बेटी के जन्म के बाद पहली बार बिकिनी पहन पानी में लगाई आग, Virat Kohli का छूटा पसीना

PREV

Recommended Stories

'कुमकुम भाग्य' एक्टर जीशान खान का मुंबई में हुआ भयंकर एक्सीडेंट, जानें कैसी है एक्टर की हालत?
Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे