
मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का मोस्ट पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) घर-घर में पॉपुलर हो गया है। शो में बिग बी लंबे समय से बता रहे हैं कि अब बच्चे भी उनके साथ हॉट सीट पर बैठ सकेंगे। इसी बीच मेकर्स ने स्टूटेंड वीक स्पेशल से जुड़ा एक नया प्रोमो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूं तो बिग बी शो की हॉट सीट पर बैठने वाले कंटेस्टेंट से सवाल-जवाब करते हैं, लेकिन सामने आए प्रोमो में कछ और ही नजारा देखने को मिल रहा है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा हॉट सीट पर बैठा है और बिग बी से धड़ाधड़ सवाल पूछ रहा है। उसके सवाल सुनकर अमिताभ का चेहरा भी देखने लायक है। बता दें कि ये शो आज रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा।
बिग बी से पूछे ऐसे सवाल
स्टूडेंट वीक स्पेशल में केबीसी में पहुंचे एक नन्हे मेहमान ने बिग बी से ऐसे सवाल पूछे, जिसे पूछने के लिए शायद कोई भी अपनी हिम्मत न जुटा पाए। बच्चे ने बिग बी से पूछा- आपकी हाइट इतनी लंबी है कि घर के पंखे आप खुद साफ कर लेते हैं। यही नहीं, इनसे पूछा - जब आप आराध्या के एनुअल फंक्शन में जाते हैं, तो लोग प्रोग्राम को देखते हैं या आपको। इसके बाद उसने पूछा- जब वो छोटे थे, तो क्या आपकी मम्मी भी पढ़ने के लिए डांटती थीं। बच्चे के सवाल सुनकर बिग बी घबरा कर कहते हैं- ये बहुत गुनी आदमी है भैय्या, ये हमारा पोल खोल देगा।
कपिल शर्मा-सोनू सूद पहुंचे थे शो में
बता दें कि हाल में केबीसी 13 में बतौर गेस्ट कॉमेडियन कपिल शर्मा और सोनू सूद पहुंचे थे। इस दौरान कपिल ने अपने कॉमिक अंदाज से वहां मौजूद ऑडियन्स को खूब हंसाया। इतना ही नहीं उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ भी जमकर मस्ती-मजाक किया। कपिल ने शो में जहां शत्रुघ्न सिन्हा की नकल उतारी थी वहीं सोनू सूद, बिग बी को कॉपी करते नजर आए थे। दोनों ने मिलकर गेम को शानदार तरीके से खेला और 25 लाख रुपए जीते। ये रुपए सोनू सूद के ट्रस्ट मिले।
ये भी पढ़ें -
जैसे ही Rajkummar Rao ने Patralekhaa की मांग में भरा सिंदूर, देखने लायक था नई नवेली दुल्हन का चेहरा
Meenakshi Sheshadri Birthday: जब सिर पर मंडराया ऐसा खतरा तो रातोंरात देश छोड़कर भाग गई ये हीरोइन