हाई हील में लड़खड़ाईं राखी सावंत, बॉयफ्रेंड ने संभाल तो लिया, लेकिन लोगों की नज़रों में आ गई यह बात

Published : Jun 04, 2022, 04:46 PM ISTUpdated : Jun 04, 2022, 04:57 PM IST
हाई हील में लड़खड़ाईं राखी सावंत, बॉयफ्रेंड ने संभाल तो लिया, लेकिन लोगों की नज़रों में आ गई यह बात

सार

आइफा अवॉर्ड्स के ग्रीन कार्पेट से राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे लड़खड़ाती नज़र आ रही हैं। जबकि उनके बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी उन्हें संभाल रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. राखी सावंत (Rakhi Sawant) शुक्रवार रात बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA 2022) अवॉर्ड के ग्रीन कार्पेट पर नजर आईं। राखी ने इस दौरान रेड शोल्डर को-ऑर्ड सेट पहना हुआ था और वे कुछ हद तक आकर्षक भी लग रही थीं। लेकिन उनकी ग्रीन कार्पेट पर तब किरकिरी हो गई, जब हाई हील के कारण वे लड़खड़ा गईं। शुक्र है कि उस वक्त आदिल उनके साथ ही थे, जिन्होंने उन्हें संभाल लिया। वरना राखी गिर भी सकती थीं। 

सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट्स

सोशल मीडिया पर राखी के मोमेंट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग राखी को संभालने के लिए आदिल की तारीफ़ कर रहे हैं। लेकिन उनके चेहरे के भाव को लेकर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने कमेंट किया है, "उसे अपने आईफोन की चिंता हो रही है। कितना दिखावा है।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "इस बंदे के अंदर मुझे प्यार नहीं दिखता है राखी के लिए।" एक यूजर का कमेंट है, "राखी मैडम आपका बॉयफ्रेंड आपके साथ कम्फर्टेबल नहीं लगता पब्लिकली, ऐसा क्यों?" एक यूजर ने लिखा है, "आदिल को हंसी आ रही है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "ये हमेशा इतना अजीब से रिएक्शन क्यों देता है।" एक यूजर ने लिखा है, "ये बॉयफ्रेंड भी भाड़े का है। इसके हावभाव से पता चल रहा है। 2 दिन के फुटेज के लिए ये लड़की क्या-क्या करती है।"

पिछले  महीने कराया था बॉयफ्रेंड को इंट्रोड्यूस 

राखी सावंत ने पिछले महीने मीडिया में यह बात उजागर की थी कि वे आदिल दुर्रानी को डेट कर रही हैं, जो मैसूर बेस्ड बिजनेसमैन हैं। राखी ने दावा किया था आदिल ने प्रपोज करते समय उन्हें BMW कार तोहफे में दी थी। राखी ने एक इंटरव्यू में यह दावा भी किया था कि आदिल ने दुबई में उनके नाम पर घर खरीदा है। हालांकि, उन्होंने दावा किया था कि उनके लिए कार और घर सबसे बढ़कर आदिल का प्यार है। 

राखी ने यह भी बताया था कि आदिल ने उनसे पहली मुलाकात के महीने भर बाद ही उन्हें प्रपोज कर दिया था। लेकिन आदिल के फैमिली मेंबर्स ने फिलहाल उनके रिश्ते पर मोहर नहीं लगाई है। राखी के मुताबिक़, आदिल और उनके परिवार वालों को उनका फिल्मों में काम करना और ग्लैमरस कपड़े पहनना पसंद नहीं है। हालांकि, राखी की मानें तो वे आदिल के लिए अपने आपको बदलने के लिए तैयार हैं।

और पढ़ें....

Sidhu Moose Wala की हत्या पर सारा अली खान का ऐसा रिएक्शन देख भड़के लोग, बोले- बेवकूफ को पता भी है वह कौन था?

KK की मौत के बाद विवादित बयान देना पड़ा सिंगर को भारी, लोगों ने ऐसा सबक सिखाया कि अब माफ़ी मांगते फिर रहे

अनुष्का शर्मा के साथ Sex सीन पर रणवीर सिंह ने कहा था- मैं उनके साथ दोबारा कर सकता हूं, क्योंकि वे...

Samrat Prithviraj : अक्षय कुमार ने किया इन 10 हीरोइनों को लॉन्च, जानिए अब कौन कहां है और क्या कर रही है?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 9 की रूपल त्यागी ने की शादी, 8 PHOTO में देखें वेडिंग की झलक
Year Ender: 2025 में इन 5 स्टार्स ने किया OTT डेब्यू, जानें कैसा रहा सबका हाल