
मुंबई. टीवी का मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) अब फिनाले से कुछ ही दिन दूर है। ऐसे में शो के सभी कंटेस्टेंट्स एक के बाद एक बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रहे हैं। मेकर्स भी शो को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच शो से जुड़ा एक प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस प्रोमो में सायली कांबले (Sayli Kamble) परफॉर्मेंस देती नजर आ रही है। प्रोमो में देख सकते हैं कि सायली की गायकी को सुनने के बाद शो के स्पेशल गेस्ट करन जौहर (Karan Johar) ने उन्हें फिल्मों का ऑफर दे दिया है। करन से मिले ऑफर के बाद सायली बेहद इमोशनल हो जाती है और उनके आंसू निकल आते हैं। वे कहती है- ये मेरे लिए सपने से भी बढ़कर है।
बता दें कि इंडियन आइडल 12 का फिनाले 15 अगस्त को होने वाला है। शो में फिलहाल 6 सिंगर्स बचे हैं। वहीं, फिनाले से पहले वाले एपिसोड में किसी एक सिंगर को बाहर किया जाएगा। इस एपिसोड में करन जौहर बताएंगे कि 5 फाइनलिस्ट कौन है। आपको बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि शो से सायली कांबले का पत्ता कटेगा लेकिन ताजा जानकारी की मानें तो सायली शो से बाहर नहीं हुई हैं और वे टॉप 5 में हैं। हालांकि मेकर्स की ओर से इस बारे में कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।
मेकर्स फिनाले को भव्य बनाना चाहते हैं और इसके लिए जमकर तैयारियां की जा रही है। बता दें कि मेकर्स ने फैसला लिया है कि फिनाले एपिसोड के कई भागों की शूटिंग पहले ही कर ली जाएंगी। फिनाले के एपिसोड की शूटिंग भी इन दिनों जारी है। ग्रैंड फिनाले 12 घंटे चलेगा। इनमें कुमार सानू, उदित नारायण, अलका याग्निक, सोनू निगम, जुबिन नौटियाल सहित अन्य सेलेब्स शामिल होंगे। वहीं, पुराने सीजन के कुछ विनर्स और इस सीजन के टॉप 15 कंटेस्टेंट्स को भी इसमें शामिल किया जाएगा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।