Indian Idol 12: फिनाले से पहले करन जौहर ने दिया इस कंटेस्टेंट को फिल्मों का ऑफर, तो निकाल आए आंसू

Published : Aug 07, 2021, 12:48 PM ISTUpdated : Aug 07, 2021, 01:49 PM IST
Indian Idol 12: फिनाले से पहले करन जौहर ने दिया इस कंटेस्टेंट को फिल्मों का ऑफर, तो निकाल आए आंसू

सार

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 अब फिनाले से कुछ ही दिन दूर है। इस बीच एक प्रोमो में सायली कांबले परफॉर्मेंस देती नजर आ रही है। उनको सुनने के बाद करन जौहर ने उन्हें फिल्मों का ऑफर दे डाला।

मुंबई. टीवी का मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) अब फिनाले से कुछ ही दिन दूर है। ऐसे में शो के सभी कंटेस्टेंट्स एक के बाद एक बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रहे हैं। मेकर्स भी शो को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच शो से जुड़ा एक प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस प्रोमो में सायली कांबले (Sayli Kamble) परफॉर्मेंस देती नजर आ रही है।  प्रोमो में देख सकते हैं कि सायली की गायकी को सुनने के बाद शो के स्पेशल गेस्ट करन जौहर (Karan Johar) ने उन्हें फिल्मों का ऑफर दे दिया है। करन से मिले ऑफर के बाद सायली बेहद इमोशनल हो जाती है और उनके आंसू निकल आते हैं। वे कहती है- ये मेरे लिए सपने से भी बढ़कर है। 


बता दें कि इंडियन आइडल 12 का फिनाले 15 अगस्त को होने वाला है। शो में फिलहाल 6 सिंगर्स बचे हैं। वहीं, फिनाले से पहले वाले एपिसोड में किसी एक सिंगर को बाहर किया जाएगा। इस एपिसोड में करन जौहर बताएंगे कि 5 फाइनलिस्ट कौन है। आपको बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि शो से सायली कांबले का पत्ता कटेगा लेकिन ताजा जानकारी की मानें तो सायली शो से बाहर नहीं हुई हैं और वे टॉप 5 में हैं। हालांकि मेकर्स की ओर से इस बारे में कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।


मेकर्स फिनाले को भव्य बनाना चाहते हैं और इसके लिए जमकर तैयारियां की जा रही है। बता दें कि मेकर्स ने फैसला लिया है कि फिनाले एपिसोड के कई भागों की शूटिंग पहले ही कर ली जाएंगी। फिनाले के एपिसोड की शूटिंग भी इन दिनों जारी है। ग्रैंड फिनाले  12 घंटे चलेगा। इनमें कुमार सानू, उदित नारायण, अलका याग्निक, सोनू निगम, जुबिन नौटियाल सहित अन्य सेलेब्स शामिल होंगे। वहीं, पुराने सीजन के कुछ विनर्स और इस सीजन के टॉप 15 कंटेस्टेंट्स को भी इसमें शामिल किया जाएगा।

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज