Indian Idol 12: फिनाले से पहले करन जौहर ने दिया इस कंटेस्टेंट को फिल्मों का ऑफर, तो निकाल आए आंसू

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 अब फिनाले से कुछ ही दिन दूर है। इस बीच एक प्रोमो में सायली कांबले परफॉर्मेंस देती नजर आ रही है। उनको सुनने के बाद करन जौहर ने उन्हें फिल्मों का ऑफर दे डाला।

मुंबई. टीवी का मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) अब फिनाले से कुछ ही दिन दूर है। ऐसे में शो के सभी कंटेस्टेंट्स एक के बाद एक बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रहे हैं। मेकर्स भी शो को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच शो से जुड़ा एक प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस प्रोमो में सायली कांबले (Sayli Kamble) परफॉर्मेंस देती नजर आ रही है।  प्रोमो में देख सकते हैं कि सायली की गायकी को सुनने के बाद शो के स्पेशल गेस्ट करन जौहर (Karan Johar) ने उन्हें फिल्मों का ऑफर दे दिया है। करन से मिले ऑफर के बाद सायली बेहद इमोशनल हो जाती है और उनके आंसू निकल आते हैं। वे कहती है- ये मेरे लिए सपने से भी बढ़कर है। 


बता दें कि इंडियन आइडल 12 का फिनाले 15 अगस्त को होने वाला है। शो में फिलहाल 6 सिंगर्स बचे हैं। वहीं, फिनाले से पहले वाले एपिसोड में किसी एक सिंगर को बाहर किया जाएगा। इस एपिसोड में करन जौहर बताएंगे कि 5 फाइनलिस्ट कौन है। आपको बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि शो से सायली कांबले का पत्ता कटेगा लेकिन ताजा जानकारी की मानें तो सायली शो से बाहर नहीं हुई हैं और वे टॉप 5 में हैं। हालांकि मेकर्स की ओर से इस बारे में कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।


मेकर्स फिनाले को भव्य बनाना चाहते हैं और इसके लिए जमकर तैयारियां की जा रही है। बता दें कि मेकर्स ने फैसला लिया है कि फिनाले एपिसोड के कई भागों की शूटिंग पहले ही कर ली जाएंगी। फिनाले के एपिसोड की शूटिंग भी इन दिनों जारी है। ग्रैंड फिनाले  12 घंटे चलेगा। इनमें कुमार सानू, उदित नारायण, अलका याग्निक, सोनू निगम, जुबिन नौटियाल सहित अन्य सेलेब्स शामिल होंगे। वहीं, पुराने सीजन के कुछ विनर्स और इस सीजन के टॉप 15 कंटेस्टेंट्स को भी इसमें शामिल किया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी