'इंडियन आइडल' में हिस्सा ले चुकी सिंगर रेणु नागर की हालत बेहद गंभीर है। रेणु की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बुधवार रात रेणु के ब्वॉयफ्रेंड रवि नट की मौत जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई थी। इस बात का रेणु पर इतना गहरा असर पड़ा और मानसिक तनाव की वजह से वह बेहोश हो गईं। अभी ये बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि रवि ने जहर क्यों खाया है। इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है। अलवर, राजस्थान की रहने वाली रेणु के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने दो बड़े रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' 2012 और 'इंडियन आइडल' 2018 में न सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि अपनी एक अलग पहचान बनाई।
मुंबई. सिंगिंग रियलिटी शो ` इसके बाद उनको तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें आईसीयू में भर्ती किया है। बुधवार रात रेणु के ब्वॉयफ्रेंड रवि नट की मौत जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई थी। इस बात का रेणु पर इतना गहरा असर पड़ा और मानसिक तनाव की वजह से वह बेहोश हो गईं। इसके बाद उनको तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वे आईसीयू में है।
जांच कर रही पुलिस
रिपोर्ट के मुताबिक रवि नट के जहर खाने के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हालांकि, अभी ये बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि रवि ने जहर क्यों खाया है। इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है। वहीं रेणु का इलाज चल रहा है।
चौंक गया था परिवार
रेणु ने परिवार को यह बताकर चौंका दिया था कि रवि शादीशुदा है और उनके दो बच्चे है। उन्होंने उनके साथ रहने का फैसला किया था। एक शिकायत के बाद उन्हें ट्रैक किया गया था। रेणु को उसके घर ले जाया गया जबकि रवि 24 अगस्त को अपने घर लौट आया। दो दिन बाद, रवि ने जहर खा लिया और उसे अलवर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
क्यों उठाया इतना बड़ा कदम
आपको बता दें कि रवि भरतपुर जिले के नगर कस्बे का रहने वाला था। वहीं, वह अलवर में एक किराए के मकान में रहता था। लेकन हाल फिलहाल वह अपने गांव में रह रहा था। वहीं पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश में है कि आखिर उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।
'इंडियन आइडल' का हिस्सा
अलवर, राजस्थान की रहने वाली रेणु के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने दो बड़े रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' 2012 और 'इंडियन आइडल' 2018 में न सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि अपनी एक अलग पहचान बनाई। रेणु इन दो शोज में भाग लेने के बाद काफी फेमस हो गई थीं। इसके बाद रेणु लगातार स्टेज शो कर रही थी। बता दें कि रेणु बीते काफी वक्त से अपने पिता प्रकाश नागर के पास अलवर में ही रह रही थीं। उनके पिताभी संगीतकार हैं।