जैस्मिन भसीन को देख एक शख्स बोला अली भाई को मेरा हैलो बोलना, एक्ट्रेस ने कहा-सर और कोई ऑर्डर?

बिग बॉस (Bigg Boss) कंटेस्टेंट रहीं जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin) हाल ही में मुंबई के एक स्टूडियो के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान जैस्मिन ने मास्क हटाकर मीडिया को पोज दिए। जैस्मिन को देख वहां मौजूद एक शख्स ने कमेंट किया- जैस्मिन भसीन सबसे हसीन। वहीं मीडिया वालों ने उनसे राज कुंद्रा केस के बारे में भी सवाल किए।

मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss) कंटेस्टेंट रहीं जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin) हाल ही में मुंबई के एक स्टूडियो के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान जैस्मिन ने मास्क हटाकर मीडिया को पोज दिए। जैस्मिन को देख वहां मौजूद एक शख्स ने कमेंट किया- जैस्मिन भसीन सबसे हसीन। वहीं मीडिया वालों ने उनसे राज कुंद्रा केस के बारे में भी पूछा। इस पर जैस्मिन ने कहा- ईमानदारी से कहूं तो मैं उन लोगों में से नहीं हूं, जो सिर्फ न्यूज देखकर किसी को जज करे। पुलिस एक्शन ले रही है, जो कुछ भी होगा, सच सामने आ जाएगा। 

 

इसके बाद जैस्मिन भसीन बात करते-करते अपनी कार में जाकर बैठ गईं। तभी पीछे से एक शख्स ने कहा- जैस्मिन अली भाई को मेरी तरफ से हाय बोलना। इस पर जैस्मिन ने कहा- हां बिल्कुल! सर और कोई ऑर्डर। बता दें कि इन दिनों जैस्मिन भसीन और अली गोनी एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही कपल कश्मीर से लौटा है। 

6 साल पहले चर्चा में आई थीं जैस्मिन : 
जैस्‍म‍िन भसीन पहली बार साल 2015 में उस वक्त चर्चा में आईं, जब उन्‍होंने टीवी पर 'टशन-ए-इश्‍क' से डेब्‍यू किया। 'ट्विंकल तनेजा' के रोल में दर्शकों ने उन्‍हें खूब पसंद किया। इसके अलावा 'दिल से दिल तक' शो में वो सिद्धार्थ शुक्‍ला और रश्‍म‍ि देसाई के साथ काम कर चुकी हैं। जैस्‍म‍िन ने इसमें एक सेरोगेट मदर का किरदार निभाया था।

एकता कपूर के टीवी शो नागिन में काम कर चुकीं जैस्मिन :
जैस्‍म‍िन भसीन ने एकता कपूर के टीवी सीरियल 'नाग‍िन 4' में नयनतारा का रोल निभाया था। वह इसमें निया शर्मा और विजयेंद्र कुमेरिया के साथ काम कर चुकी हैं। हालांकि, शो में उनका किरदार अचानक से खत्‍म कर दिया गया था। जैस्मिन 'बिग बॉस' से पहले 2019 में ही 'खतरों के ख‍िलाड़ी 9' और फिर 2020 में 'खतरों के ख‍िलाड़ी- मेड इन इंडिया' में हिस्‍सा ले चुकी हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina