शादी के 10 दिन बाद ही पत्नी के साथ शॉपिंग पर निकले राहुल वैद्य, कपल को घूमते देख एक शख्स ने दे डाली ये सलाह

Published : Jul 26, 2021, 12:46 PM ISTUpdated : Jul 26, 2021, 12:48 PM IST
शादी के 10 दिन बाद ही पत्नी के साथ शॉपिंग पर निकले राहुल वैद्य,  कपल को घूमते देख एक शख्स ने दे डाली ये सलाह

सार

सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने बीती 16 जुलाई को गर्लफ्रेंड दिशा परमार (Disha Parmar) के साथ शादी की। शादी के 10 दिन बाद ही राहुल अपनी नई-नवेली दुल्हनिया के साथ मुंबई में शॉपिंग करते नजर आए। इस दौरान कपल एक ऑप्टिशियन की शॉप के बाहर स्पॉट हुआ। कैमरे को देखते ही दिशा और राहुल ने अपना मास्क हटाते हुए पोज दिए।

मुंबई। सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने बीती 16 जुलाई को गर्लफ्रेंड दिशा परमार (Disha Parmar) के साथ शादी की। शादी के 10 दिन बाद ही राहुल अपनी नई-नवेली दुल्हनिया के साथ मुंबई में शॉपिंग करते नजर आए। इस दौरान कपल एक ऑप्टिशियन की शॉप के बाहर स्पॉट हुआ। कैमरे को देखते ही दिशा और राहुल ने अपना मास्क हटाते हुए पोज दिए। इस दौरान कैमरामैन ने कपल से कहा कि आप दोनों की बहुत प्यारी जोड़ी है। ये सुनकर दिशा और राहुल ने उसे शुक्रिया कहा। हालांकि कपल की फोटो सामने आते ही सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उन्हें सलाह दे डाली। 

राहुल और दिशा को शॉपिंग करते देख एक शख्स ने कमेंट करते हुए कहा- इस तरह घूमने से अच्छा है कि कोंकण में जहां बारिश की वजह से लोग परेशान हुए हैं, उन लोगों की जाकर मदद करना चाहिए। इससे आपको भी दुआ मिलेगी। वहीं एक और शख्स ने लिखा- अरे यार और कुछ नहीं है क्या तुम्हारे पास, इनका चेहरा दिखा-दिखाकर बोर कर दिया।

बता दें कि शादी के बाद जब दिशा परमार पहली बार अपने ससुराल पहुंची थीं तो उनकी सास ने आरती उतार कर बहू का स्वागत किया था। इसके साथ ही राहुल की मां ने अपनी बहू के कदमों में फूल बिछाए थे। बहू के गृह प्रवेश पर घर में पूजा भी रखी गई थी, जिसमें राहुल और दिशा ट्रेडिशनल लुक में नजर आए थे। 

बिग बॉस के घर में राहुल ने किया था प्रपोज : 
राहुल और दिशा की शादी में टीवी इंडस्ट्री से कई लोग पहुंचे थे। इनमें श्वेता तिवारी, अर्जुन बिजलानी, विशाल आदित्य सिंह, सना मकबूल, अली गोनी और जैस्मिन भसीन शामिल हैं। राहुल वैद्य ने नेशनल टीवी पर दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था। दरअसल, दोनों बिग बॉस के घर में थे तभी राहुल ने दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था। राहुल ने दिशा को प्रपोज करने के लिए 11 नवंबर का दिन चुना था और उसी दिन दिशा का बर्थडे था। 

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी