'Bigg Boss' की वजह से बिगड़ गई थी इस एक्ट्रेस की मेंटल हेल्थ, बोली- मुझे मर्डर और रेप की धमकियां मिल रही थीं

Published : Aug 29, 2022, 04:06 PM IST
'Bigg Boss' की वजह से बिगड़ गई थी इस एक्ट्रेस की मेंटल हेल्थ, बोली- मुझे मर्डर और रेप की धमकियां मिल रही थीं

सार

'बिग बॉस' का 14वां सीजन 3 अक्टूबर 2020 से शुरू होकर 21 फ़रवरी 2021 तक चला था। 141 दिन तक चले इस सीजन में जैसमीन भसीन 99 दिन तक टिकी रही थीं और फिर एलिमिनेशन के तहत बाहर आ गई थीं। शो की विजेता रुबीना दिलाइक बनी थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss) में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं एक्ट्रेस जैसमीन भसीन (Jasmin Bhasin) की मानें तो इस शो से बाहर आने के बाद उन्हें मर्डर और रेप की धमकियों का सामना करना पड़ा था। 32 साल की एक्ट्रेस ने यह खुलासा हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किया। उनके मुताबिक़, 'बिग बॉस' ने उन्हें घर-घर में पहचान दी, करियर के रास्ते खोले, लेकिन उन्हें इसकी वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया गया।

मेरे खिलाफ खूब जहर उगला गया : जैसमीन

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में जैसमीन ने कहा, "ट्रोलिंग तो छोड़िए, जब मैं बिग बॉस के घर से बाहर आई तो लोगों ने मेरे खिलाफ ख़ूब जगह उगला और मुझे गालियां दीं। मुझे जान से मारने और रेप की धमकियां दी गईं। और यह सब किसलिए? सिर्फ इसलिए कि मैंने एक ऐसे शो में काम किया, जिसमें वे मुझे पसंद नहीं कर रहे थे।"

मेंटल हेल्थ पर पड़ने लगा था ट्रोलिंग का असर

जैसमीन की मानें तो सोशल मीडिया पर हुई इस ट्रोलिंग का असर उनकी मानसिक हालत पर पड़ा था। इससे उन्हें सीख मिली कि वे सिर्फ प्रोफेशनल बनकर ही इसका सामना कर सकती हैं। जैसमीन ने आगे कहा, "मैं जिसका सामना किया, वह बहुत गंभीर था। एक बारगी तो इसका असर मेरी मेंटल हेल्थ पर पड़ने लगा था। लेकिन मेडिकल हेल्प, दोस्तों और परिवार वालों की प्यार की बदौलत मैं इससे बाहर आ गई।"

अब ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता

जैसमीन की मानें तो अब उन्हें ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता। यहां तक कि अब तो उन्हें पता भी नहीं चलता कि कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है।उनके मुताबिक़, आज उन्हें लोगों का खूब प्यार मिलता है, जिसके आगे ट्रोलिंग बहुत छोटी चीज है। वे इसे नजरअंदाज करना पसंद करती है।

इन सीरियल्स में नजर आईं जैसमीन भसीन

जैसमीन ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म 'वेनम' से की थी, जो 2011 में रिलीज हुई थी। उन्होंने टीवी पर 'टशन-ए-इश्क',  'दिल से दिल तक'  और नागिन 4 : भाग्य का जहरीला खेल' जैसे सीरियल्स में काम किया है। 'बिग बॉस 14' के अलावा उन्हें 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी सीजन 9' और 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया' जैसे रियलिटी शोज में भी बतौर कंटेस्टेंट देखा जा चुका है।

और पढ़ें...

'द फैमिली मैन' की एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने दिए ब्रा-लेस पोज, PHOTOSHOOT देख लोग बोले- मैडम अब रुक भी जाओ

59 साल के सुपरस्टार के पास 1165 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी, लेकिन भरे इवेंट में बोले- मुझे काम की जरूरत है

शाहरुख़ खान का बयान वायरल, तीनों खान को एक फिल्म में लाने के सवाल पर कहा था- बेटा चड्ढी-बनियान बिक जाएगी

आखिर क्यों नहीं हो सकी तब्बू और नागार्जुन की शादी? जानिए क्या है उनके प्यार की सच्चाई

 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss के इतिहास के 6 सबसे महंगे कंटेस्टेंट, 5 गौरव खन्ना पर भारी, एक हर दिन ले रही थी 83 लाख
Bigg Boss 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की कितनी है असली उम्र, जो सबसे बड़ा वो है 40+