
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss) में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं एक्ट्रेस जैसमीन भसीन (Jasmin Bhasin) की मानें तो इस शो से बाहर आने के बाद उन्हें मर्डर और रेप की धमकियों का सामना करना पड़ा था। 32 साल की एक्ट्रेस ने यह खुलासा हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किया। उनके मुताबिक़, 'बिग बॉस' ने उन्हें घर-घर में पहचान दी, करियर के रास्ते खोले, लेकिन उन्हें इसकी वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया गया।
मेरे खिलाफ खूब जहर उगला गया : जैसमीन
एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में जैसमीन ने कहा, "ट्रोलिंग तो छोड़िए, जब मैं बिग बॉस के घर से बाहर आई तो लोगों ने मेरे खिलाफ ख़ूब जगह उगला और मुझे गालियां दीं। मुझे जान से मारने और रेप की धमकियां दी गईं। और यह सब किसलिए? सिर्फ इसलिए कि मैंने एक ऐसे शो में काम किया, जिसमें वे मुझे पसंद नहीं कर रहे थे।"
मेंटल हेल्थ पर पड़ने लगा था ट्रोलिंग का असर
जैसमीन की मानें तो सोशल मीडिया पर हुई इस ट्रोलिंग का असर उनकी मानसिक हालत पर पड़ा था। इससे उन्हें सीख मिली कि वे सिर्फ प्रोफेशनल बनकर ही इसका सामना कर सकती हैं। जैसमीन ने आगे कहा, "मैं जिसका सामना किया, वह बहुत गंभीर था। एक बारगी तो इसका असर मेरी मेंटल हेल्थ पर पड़ने लगा था। लेकिन मेडिकल हेल्प, दोस्तों और परिवार वालों की प्यार की बदौलत मैं इससे बाहर आ गई।"
अब ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता
जैसमीन की मानें तो अब उन्हें ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता। यहां तक कि अब तो उन्हें पता भी नहीं चलता कि कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है।उनके मुताबिक़, आज उन्हें लोगों का खूब प्यार मिलता है, जिसके आगे ट्रोलिंग बहुत छोटी चीज है। वे इसे नजरअंदाज करना पसंद करती है।
इन सीरियल्स में नजर आईं जैसमीन भसीन
जैसमीन ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म 'वेनम' से की थी, जो 2011 में रिलीज हुई थी। उन्होंने टीवी पर 'टशन-ए-इश्क', 'दिल से दिल तक' और नागिन 4 : भाग्य का जहरीला खेल' जैसे सीरियल्स में काम किया है। 'बिग बॉस 14' के अलावा उन्हें 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी सीजन 9' और 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया' जैसे रियलिटी शोज में भी बतौर कंटेस्टेंट देखा जा चुका है।
और पढ़ें...
आखिर क्यों नहीं हो सकी तब्बू और नागार्जुन की शादी? जानिए क्या है उनके प्यार की सच्चाई
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।