39 साल की हुई Balika Vadhu की एक्ट्रेस, बेटी तारा संग काटा केक, पति ने शेयर किया Cute Video

Published : Apr 01, 2021, 04:05 PM IST
39 साल की हुई Balika Vadhu की एक्ट्रेस, बेटी तारा संग काटा केक, पति ने शेयर किया Cute Video

सार

एक्ट्रेस माही विज 39 साल की हो गई है। उनका जन्म 1 अप्रैल, 1982 को दिल्ली में हुआ था। कई टीवी शोज में काम कर चुकी माही ने देर रात अपना बर्थडे पति जय भानुशाली और डेढ़ साल की बेटी तारा के साथ मिलकर सेलिब्रेट किया। उन्होंने बेटी के साथ दो केक कट किए। जय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर की जिसमें वे माही के साथ रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं। इस फोटो पर उन्होंने लिखा- प्यार सही व्यक्ति को नहीं बल्कि एक अपूर्ण व्यक्ति को पूरी तरह से देखने से होता है .. मेरी परफेक्ट लवली वाइफ। इस पर माही ने पति से सवाल पूछा कि कौन अपूर्ण है।

मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो बालिका वधू (Balika Vadhu) में नजर आ चुकी एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) 39 साल की हो गई है। उनका जन्म 1 अप्रैल, 1982 को दिल्ली में हुआ था। कई टीवी शोज में काम कर चुकी माही ने देर रात अपना बर्थडे पति जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और डेढ़ साल की बेटी तारा (Tara) के साथ मिलकर सेलिब्रेट किया। उन्होंने बेटी के साथ दो केक कट किए। जय ने पत्नी को बर्थडे विश करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो और फोटो शेयर की है। जय ने वीडियो शेयर कर मजेदार कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा- तुम्हारे सारे सपने पूरे हो। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं मेरे बच्चे की मां, मेरी जिंदगी, तुम्हें ढेर सारा प्यार। माही ने पति को जवाब देते हुए लिखा- शानदार, धन्यवाद। 


जय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर की जिसमें वे माही के साथ रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं। इस फोटो पर उन्होंने लिखा- प्यार सही व्यक्ति को नहीं बल्कि एक अपूर्ण व्यक्ति को पूरी तरह से देखने से होता है .. मेरी परफेक्ट लवली वाइफ। इस पर माही ने पति से सवाल पूछा कि कौन अपूर्ण है।  बता दें कि माही ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में अपनी एक्टिंग के दम पर से दर्शकों का दिल जीता और घर-घर में फेमस हुईं। माही विज कई रियलिटी शो का भी हिस्सा भी रह चुकी हैं।


माही ने कई म्युजिक एल्बम के लिए भी काम किया और फ‍िर एक्टिंग की दुनिया में आईं। सबसे पहले वह छोटे पर्दे के हॉरर शो स्स्स्सशशश ... कोई है में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने कैसे लागी लगन और शुभ कदम में काम किया। इसके बाद उन्होंने लागी तुझसे लगन, तेरी मेरी लव स्टोरी, एनकाउंटर, बालिका वधू जैसे टीवी शोज में काम किया। 


2 बच्चों को लिया गोद
2011 में माही ने  जय भानुशाली के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी और बाद में इसका खुलासा हुआ था। शादी के नौ साल बाद 2019 में माही ने बेटी को जन्म दिया। इतना ही नहीं कपल ने 2017 में दो बच्चे राजवीर और खुशी को गोद ले लिया था। अपनी बेटी के साथ इन दोनों बच्चों की देखभाल कपल कर रहा है। यह दोनों बच्चे उनके केयरटेकर के हैं। माही और जय उनकी पढ़ाई से लेकर सारी जरूरत की चीजों का खर्चा उठाते हैं।
 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज