Jhalak Dikhla Jaa 10: सामने आया धांसू प्रोमो, कंटेस्टेंट्स के नाम से भी उठा पर्दा, इस दिन होगा शुरू

Published : Aug 08, 2022, 07:06 AM ISTUpdated : Aug 08, 2022, 10:32 AM IST
Jhalak Dikhla Jaa 10: सामने आया धांसू प्रोमो, कंटेस्टेंट्स के नाम से भी उठा पर्दा, इस दिन होगा शुरू

सार

टीवी का सबसे फेमस डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स की झलक भी देखने को मिल रही है। इस प्रोमो से साफ हो गया है कि इस बार इस शो में कौन-कौन हिस्सा लेने वाला है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का मोस्ट पॉपुलर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Jaa 10) का नया सीजन यानी सीजन 10 जल्द ही शुरू होने वाले है। कलर्स टीवी पर आने वाले इस शो का नया धमाकेदार प्रोमो सामने आया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स की झलक भी देखने को मिल रही है। इस प्रोमो के साथ ही शो में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के नाम भी सामने आ गए है। मेकर्स ने हर कंटेस्टेंट का अलग प्रोमो जारी किया है, जिसमें वे अपना डांस स्टाइल दिखाते नजर आ रहे है। बता दें कि प्रोमो में अंगूरी भाभी के नाम से फेमस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde), निया शर्मा (Nia Sharma), धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) और पारस कलनावत जैसे स्टार्स नजर आ रहे है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो को सलमान खान (Salman Khan) प्रोड्यूस कर रहे है। 


5 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहा शो
रिपोर्ट्स की मानें तो झलक दिखला झा टीवी पर करीब 5 साल बाद वापसी कर रहा है। खबरों की मानें तो इस रियलिटी शो को फैन्स मिस कर रहे थे और इसका इंतजार भी कर रहे थे। मेकर्स ने भी फैन्स का ध्यान रखते हुए इस शो को दोबारा लाने का फैसला लिया। शो के शुरू होने का बात काफी समय से चल रही है। हालांकि, अब क्लियर हो गया है कि इसमें कौन-कौन हिस्सा कंटेस्टेंट्स हिस्सा ले रहे है। मेकर्स ने नया प्रोमो जारी कर प्रतिभागियों के नाम भी रिवील कर दिए है। सामने आए प्रोमो में शिल्पा शिंदे अलग अंदाज में अपने डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही है। सामने आया शिल्पा का प्रोमो काफी रोचक है। टीवी शो जमाई राजा से पॉपुलर हुई निया शर्मा का भी स्वैग देखने को मिल रहा है। वहीं, टीवी शो कुंडली भाग्य में लीड प्ले कर रहे धीरज धूपर भी इस रियलिटी शो का हिस्सा बनने जा रहे है। सामने आए प्रोमो वे अपना फ्री स्टाइल डांस फॉर्म शो करते नजर आ रहे है। 


इस दिन शुरू होगा शो झलक दिखला जा
रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 अगले महीने याीन 2 सितंबर को शुरू होने जा रहा है। बता दें कि शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है। बता दें कि इस शो माधुरी दीक्षित, करन जौहर और नोरा फतेही जज करेंगे। पहले इस शो को जज करने के लिए काजोल को ऑफर दिया गया था लेकिन किन्हीं कारणों से उन्होंने मना कर दिया। वहीं, शो को कॉमेडियन भारती सिंह होस्ट करेंगी। 

 

ये भी पढ़ें
लाल सिंह चड्ढा-रक्षा बंधन की भिंड़त से पहले इन 18 फिल्मों में हो चुका महाक्लैश, हिल गया था बॉक्सऑफिस

जवान होती बेटियों को देख श्रीदेवी को उठाना पड़ा ये कदम, खुद भी यंग दिखने के लिए करती थी ये काम

क्या आप जानते हैं सारा-जाह्नवी सहित इन 5 सेलेब्स के जिगरी दोस्तों को, इन्हें नहीं देखा होगा पहले कभी

तो इसलिए अक्षय कुमार के पीछे पड़ी थी 13 साल बड़ी रेखा, क्लोज आने हर हद पार करने को थी तैयार

पीरियड्स में दर्द के साथ झेला इन हीरोइनों ने भेदभाव, सोनम-तापसी-करीना ने बताया क्या-क्या किया सहन

महारानी की तरह जिंदगी जीती है टैक्स चोरी में फंसी शकीरा, लग्जरी बंगलों- प्राइवेट आइलैंड की है मालकिन

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू