
एंटरटेनमेंट डेस्क. इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) बीमार पड़ गई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कहा जा रहा है कि 24 साल की उर्फी जावेद को पिछले दो-तीन दिन से उल्टियां हो रही हैं और उन्हें तेज बुखार भी है। डॉक्टर्स ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है।
उर्फी को 103-104 डिग्री बुखार
एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट की खबर के मुताबिक़, उर्फी ने उनसे बातचीत में अपना हाल बयां किया है। रिपोर्ट में लिखा है कि उर्फी को 103-104 डिग्री बुखार है। उर्फी के हवाले से इस रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि उनके कुछ टेस्ट करवाए जा रहे हैं, जिसके बाद यह पुख्ता तौर पर यह पता चल पाएगा कि आखिर उन्हें हुआ क्या है?"
दो दिन से इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट नहीं
उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और लगभग हर दिन उनकी कोई न कोई पोस्ट यहां उपलब्ध होती है। लेकिन पिछले दो दिन से उन्होंने कोई भी पोस्ट इंस्टाग्राम पर नहीं डाली है। 4 जून को उन्होंने अपनी पिछली पोस्ट साझा की थी, जो एक टॉपलेस फोटोशूट था, जिसमें वे अपने बालों से ब्रैस्ट को कवर करती दिखाई दी थीं। इस फोटोशूट की वजह से उर्फी जावेद को सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया था और उन्हें एलियन और पागल जैसी संज्ञा दी थी। सोशल मीडिया पर इस फोटोशूट का बिहाइंड द सीन वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि उर्फी ने यह शूट कैसे कराया है।
मॉडलिंग, सोशल मीडिया से हो रही कमाई
वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल उर्फी की कमाई सोशल मीडिया पर ब्रांड एंडोर्समेंट और मॉडलिंग असाइनमेंट्स से ही हो रही है। उर्फी टीवी एक्ट्रेस हैं और उन्हें 'बड़े भैया की दुल्हनिया', 'चन्द्र नंदिनी', 'मेरी दुर्गा', 'जीजी मां', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे सीरियल्स में देखा जा चुका है। पिछली बार वे 'बिग बॉस' के OTT वर्जन में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आई थीं। चर्चा है कि वे इसके टीवी वर्जन भी नज़र आ सकती हैं।
पारस कलनावत की एक्स-गर्लफ्रेंड हैं उर्फी
उर्फी का अफेयर सीरियल अनुपमा' में काम कर चुके पारस कलनावत के साथ रह चुका है। 2017 में सीरियल 'मेरी दुर्गा' के सेट पर उनकी नजदीकियां बढ़ी थीं और 2018 में उनके रास्ते अलग हो गए थे। उर्फी ने पारस पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 'अनुपमा' की टीम से कहकर उनकी इस शो में एंट्री रुकवा दी थी।
और पढ़ें...
TOPLESS फोटोशूट के लिए ऐसे तैयार हुईं उर्फी जावेद, VIDEO में तस्वीरें खींचने वाला भी दिख गया
पति के निधन के एक दिन बाद ही काम पर लौटी 62 साल की दिग्गज एक्ट्रेस, खुद बताई इसकी असली वजह
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।