TOPLESS फोटोशूट के लिए ऐसे तैयार हुईं उर्फी जावेद, VIDEO में तस्वीरें खींचने वाला भी दिख गया

Published : Aug 06, 2022, 12:23 PM IST
TOPLESS फोटोशूट के लिए ऐसे तैयार हुईं उर्फी जावेद,  VIDEO में तस्वीरें खींचने वाला भी दिख गया

सार

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का टॉपलेस फोटोशूट काफी वायरल हुआ था, जिस पर कमेंट करते हुए लोगों ने पूछा था कि आखिर उनकी इस तरह की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कौन करता है?

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अपने एक टॉपलेस फोटोशूट की झलक शेयर की थी, जिसमें वे अपनने ब्रैस्ट को बालों से ढंककर नज़र आई थीं। अब इस फोटोशूट एक बिहाइंड द सीन वीडियो सामने आई हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि उर्फी ने यह शूट आखिर कराया कैसे थे। यह वीडियो उर्फी की हेयरस्टाइलिस्ट गीता जायसवाल ने साझा किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह उन्होंने उर्फी के बालों से उनके टॉप की कमी पूरी कि गई है।

स्टाइलिस्ट से कैमरा पर्सन तक सभी महिला

वीडियो में उर्फी की हेयर स्त्यालिस्ट उनके बालों को खूबसूरत अंदाज़ में सेट कर रही हैं, बिना टॉप के भी वे सहज होकर पोज दे सकें। वीडियो में कई अन्य महिला सदस्य भी नज़र आ रही हैं, जो उर्फी का लुक कंप्लीट होने के बाद उनकी सराहना करती दिख रही हैं। चेहरा तो नहीं दिखा, लेकिन सामने सूट-बूट में एक महिला नज़र आ रही है, जो संभवतः उर्फी जावेद की पर्सनल कैमरा पर्सन है। हालांकि, यह कौन है? अभी तक स्पष्ट नहीं है।

फोटोशूट की वजह से ट्रोल हुईं थीं उर्फी

25 साल की उर्फी ने 4 अगस्त को सोशल मीडिया पर अपना यह टॉपलेस फोटोशूट साझा कर सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने तीन तस्वीरें साझा की थीं, जिनकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। कुछ लोगों ने उन्हें एलियन और तो कुछ ने पागल बताया था। वहीं, कई लोगों मजेदार कमेंट कर उर्फी का मजाक उड़ाया था। मसलन, एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा था, "रणवीर भी सोचता होगा कि मैं करूं तो साला कैरेक्टर ढीला है।" एक अन्य यूजर ने लिखा था, "गलती से कोई पंखा ना चला देना।" एक यूजर का कमेंट था, "क्यों ऐसी हरकते करती हो, अगर बाल गलती से उड़ गए तो?"

Ex- बॉयफ्रेंड के कमेंट की वजह से चर्चा में रहीं 

पिछले दिनों उर्फी तब खूब चर्चा में रही थीं, जब उनके एक्स बॉयफ्रेंड पारस कलनावत ने उनके आरोपों पर प्रतिक्रिया दी थी। पारस ने कहा था कि जब लोग उनके बारे में बात करते हैं तो वे इसे बड़ी ही शांति से लेते हैं। उनके मुताबिक, उन्हें  इन सब बातों से फर्क नहीं पड़ता। (पढ़ें पूरी खबर)

और पढ़ें...

SEX का ऐसा नशा कि कोई 13000 तो कोई 9000 महिलाओं के साथ बना चुका शारीरिक संबंध

फिल्म हिट होने के बाद 200 लोगों के साथ सोई थी यह एक्ट्रेस, 60 की उम्र किया चौंकाने वाला खुलासा

KBC से हर दिन करोड़पति बनते हैं अमिताभ बच्चन, जानिए पहले से 14वें सीजन तक कितनी रही बिग बी की फीस

'BIGG BOSS 16' की प्रीमियर डेट आई सामने! जानिए कबसे शुरू होगा सलमान खान का शो

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?
Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?