14 साल बाद लौट रहा एकता कपूर का 'कहानी घर-घर की', जानें कैसी होगी स्टारकास्ट, कब होगा टेलीकास्ट

Published : Jul 26, 2022, 02:47 PM IST
14 साल बाद लौट रहा एकता कपूर का 'कहानी घर-घर की', जानें कैसी होगी स्टारकास्ट, कब होगा टेलीकास्ट

सार

टीवी की ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस एकता कपूर का सबसे फेमस सीरियल कहानी घर घर की दोबारा लौट रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो 14 साल बाद मेकर्स इसे दोबारा टेलीकास्ट करने की तैयारी कर रहे है। बता दें कि यह सीरियल 2000 में शुरू हुआ था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एकता कपूर (Ekta Kapoor) का मोस्ट पॉपुलर सीरियल कहानी घर घर की (Kahaani Ghar Ghar Kii) टीवी पर एक बार फिर लौट रहा है। 14 साल बाद फिर दर्शकों को फेवरेट सीरियल देखने को मौका मिलेगा। बता दें कि यह सीरियल 2000 में शुरू हुआ था और इसका आखिरी एपिसोड 2008 में रिलीज किया गया था। इस सीरियल ने अपने प्रसारण के दौरान टीआरपी में हमेशा टॉप में जगह बनाकर रखी थी। एक फिर सीरियल नई कहानी के साथ शुरू हो रहा है तो यह देखने मजेदार होगा इस बार सीरियल को टीआरपी में किस तरह की रैकिंग मिलती है। बता दें कि एकता लंबे समय से अपने हिट सीरियलों का दूसरा पार्ट लेकर आ रही है। कसौटी जिंदगी की, कवच और बड़े अच्छे लगते हैं के दूसरे सीजन आ चुके है और अब कहानी घर घर की की बारी है। 

 


कहानी घर घर की स्टारकास्ट
रिपोर्ट्स की मानें तो स्टार प्लस से कहानी घर घर की को दोबारा बनाने का फैसला किया है। सूत्रों की मानें तो सीरियल के दूसरे सीजन की कहानी पर काम करीब-करीब पूरी हो चुका है। अब टीम सीरियल की स्टारकास्ट पर काम कर रही है। इसके फाइनल होते ही शो की शूटिंग कर दी जाएगी। फिलहाल, यह सीरियल किस दिन टेलीकास्ट किया जाएगा, इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। आपको बता दें कि इस सीरियल ने लगातार 6 साल लोगों को खूब एंटरटेन किया। फिर शो को 18 साल आगे ले जाया गया, जिसकी वजह से इसकी टीआरपी गिरने लगी। आखिरकार इसे 9 अक्टूबर 2008 को बंद कर दिया गया।

 


पार्वती बन घर- घर में फेसम हो हुई थी साक्षी तंवर
आपको बता दें कि साक्षी तंवर जिस पार्वती का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हो गई, उस किरदार को निभाने के लिए वे तैयार नहीं थी। कहा जाता है कि इस सीरियल का कॉन्सेप्ट जब साक्षी को सुनाया गया तो उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया था। फिर उन्हें सीरियल की पूरी कहानी के बारे में भी बताया लेकिन फिर भी काम करने को तैयार नहीं हुई थी, लेकिन एकता साक्षी के साथ ही काम करना चाहती थी। दरअसल, उस दौरान साक्षी का घर दिल्ली में था और सीरियल के लिए वे मुंबई में आकर नहीं रहना चाहती थी। फिर काफी समझाने के बाद वे इस काम करने को राजी हुई और हर घर में छा गई। 

 

ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों से भी पीछे शमशेरा, वीकेंड कलेक्शन की Top 5 मूवीज लिस्ट से भी बाहर

पापा ही नहीं रोहित शेट्टी की मां भी खतरनाक स्टंट करने में थी माहिर, 'शोले' में किए थे जबरदस्त एक्शन

गीले कपड़ों में नम्रता मल्ला ने समुंदर में दिए सेक्सी पोज, भोजपुरी क्वीन ने फ्लॉन्ट किया हॉट फिगर

करोड़ों फीस लेने के बाद भी बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप ये सुपरस्टार्स, चौथे नंबर वाला तो हुआ लगातार 3 बार फेल

Sexy Photos: पोर्न स्टार मिया खलीफा ने बोल्ड-हॉट लुक से हिलाया इंटरनेट, बिकिनी में दिए ऐसे-ऐसे पोज

आने वाले 5 महीनों में बॉक्स ऑफिस पर मचने वाला है घमासान, इन 15 फिल्मों के बीच होगा जबरदस्त क्लैश

 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Finale: कौन हुआ टॉप 5 में से सबसे पहले घर से आउट, ट्रॉफी के लिए इनके बीच जंग
Bigg Boss 19: इस बार कितने कंटेस्टेंट्स ने ली एंट्री, कौन हुआ था सबसे पहले घर से OUT