- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पापा ही नहीं रोहित शेट्टी की मां भी खतरनाक स्टंट करने में थी माहिर, 'शोले' में किए थे जबरदस्त एक्शन
पापा ही नहीं रोहित शेट्टी की मां भी खतरनाक स्टंट करने में थी माहिर, 'शोले' में किए थे जबरदस्त एक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) इन दिनों रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 (Khatron Ke Khiladi 12) को होस्ट कर रहे है। इस शो में कंटेस्टेंट्स से एक से बढ़कर एक खतरनाट स्टंट करवाए जाते है। वैसे, आपको बता दें कि रोहित की गिनती भी बॉलीवुड में स्टंट डायरेक्टर के तौर पर की जाती है। उनकी हर फिल्म में जबरदस्त स्टंट और एक्शन देखने को मिलते है। शायद कम ही लोग जानते हैं कि उन्हें यह कला अपना माता-पिता से मिली है। यूं तो रोहित के पिता एमबी शेट्टी के बारे में तो सभी जानते है। एमबी शेट्टी ने 70 के दशक की कई फिल्मों में काम किया है और वे स्टंट डायरेक्टर का काम भी करते थे। लेकिन रोहित की मां भी फिल्मों में स्टंट और बॉडी डबल का काम करती थी, इसके बारे में कम ही लोग जानते है। बता दें कि उनकी मां रत्ना शेट्टी ने शोले सहित कई फिल्मों में बॉडी डबल का काम किया है। नीचे पढ़ें रोहित शेट्टी की मां रत्ना से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...
| Published : Jul 26 2022, 11:22 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि रोहित शेट्टी की मां रत्ना शेट्टी फिल्मों में स्टंट वुमन का काम करती थी। उन्होंने फिल्म शोले, सीता और गीता में हेमा मालिनी के बॉडी डबल का काम भी किया था। फिल्मों में स्टंट करने के साथ ही वे छोटे-मोटे रोल भी प्ले क्या करती थी।
बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 12 में रोहित शेट्टी अपनी मां का जिक्र कर चुके है। उन्होंने बताया था कि उनकी मां भी फिल्मों में स्टंट वुमन का काम करती थी। इन दौरान उन्होंने यह भी बताया कि मां का फोन आया था और बोल रही थी कंटेस्टेंट्स ने स्टंट कराओ।
रोहित शेट्टी का पिता एमबी शेट्टी ने कई फिल्मों में लीड विलेन की गैंग की नजर आ चुके है। उन्होंने कई डॉन, त्रिशूल, काली चरण, यादों की बरात, दीवार, द ग्रेट गैम्बलर, दोस्त, दाग, सीता और गीता जैसी कई फिल्मों में काम किया।
रोहित शेट्टी के पिता की मौत के बाद पूरे घर की जिम्मेदारी मां रत्ना पर आ गई थी। फिर उन्होंने फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करना भी शुरू किए। उन्होंने परिवार को सपोर्ट करने जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करना शुरू किया था।
बात रोहित शेट्टी की करें तो उन्होंने महज 17 साल की उम्र में फिल्म फूल और कांटे से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम शुरू किया था। इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में थे। बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म जमीन थी, जो फ्लॉप साबित हुई थी।
इसके बाद उन्होंने गोलमाल फन अनलिमीटेड बनाई जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिर उन्होंने कभी पीचे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने गोलमाल सीरीज की कई फिल्में बनाई। इसके अलावा सिंघम, बोल बच्चन, चेन्नई एक्सप्रेस, सिंघम रिटर्न, सिंबा, सूर्यवंशी जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया।
रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म सर्कस है, जिसमें रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिज लीड रोल में है। फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। वहीं, वे अजय देवगन के साथ सिंघम 3 भी बना रहे है, जिसकी शूटिंग जल्दी ही शुरू होगी।
ये भी पढ़ें
गीले कपड़ों में नम्रता मल्ला ने समुंदर में दिए सेक्सी पोज, भोजपुरी क्वीन ने फ्लॉन्ट किया हॉट फिगर
करोड़ों फीस लेने के बाद भी बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप ये सुपरस्टार्स, चौथे नंबर वाला तो हुआ लगातार 3 बार फेल
Sexy Photos: पोर्न स्टार मिया खलीफा ने बोल्ड-हॉट लुक से हिलाया इंटरनेट, बिकिनी में दिए ऐसे-ऐसे पोज
आलिया भट्ट की ड्रेस देख उड़ा मजाक, किसी ने कहा थैली क्यों पहनी, कोई बोला- पॉली बैग बैन है इंडिया में
ठंडा पड़ा शमशेरा का बिजनेस, चौंका देगा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन, दम नहीं दिखा पाया रणबीर कपूर का कमबैक
आने वाले 5 महीनों में बॉक्स ऑफिस पर मचने वाला है घमासान, इन 15 फिल्मों के बीच होगा जबरदस्त क्लैश