कपिल की बेटी ने भाई त्रिहान को राखी बांध यूं मनाया अपना पहला रक्षाबंधन, एक जैसी ड्रेस में दिखे भाई-बहन

Published : Aug 23, 2021, 07:24 PM IST
कपिल की बेटी ने भाई त्रिहान को राखी बांध यूं मनाया अपना पहला रक्षाबंधन, एक जैसी ड्रेस में दिखे भाई-बहन

सार

रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इसे अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट किया। कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने भी अपने बच्चों बेटी अनायरा (Anaira) और बेटे त्रिशान (Trishan) के साथ राखी का त्योहार सेलिब्रेट किया।

मुंबई। रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इसे अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट किया। कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने भी अपने बच्चों बेटी अनायरा (Anaira) और बेटे त्रिशान (Trishan) के साथ राखी का त्योहार सेलिब्रेट किया। इस दौरान कपिल ने सोशल मीडिया पर बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। 

कपिल शर्मा ने जो फोटो शेयर की है, उसमें उनकी बेटी अनायरा और बेटा त्रिशान मैचिंग कलर की ब्लू ड्रेस में नजर आ रहे हैं। अनायरा ने गोल्डन हेडबैंड के साथ ब्लू कलर की ड्रेस पहनी है, जबकि त्रिशान ने सफेद पैंट और ब्लू कलर का कुर्ता पहना है। इस दौरान अनायरा भाई को ब्लू कलर की राखी बांधती नजर आ रही हैं। इसके अलावा कपिल ने जो एक और तस्वीर शेयर की है, उसमें अनायरा और त्रिशान पोज देते दिख रहे हैं। 

बता दें कि कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर, 2018 में लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की थी। शादी की फर्स्ट एनिवर्सरी से दो दिन पहले यानी 10 दिसंबर, 2019 को गिन्नी ने बेटी अनायरा को जन्म दिया था। इसके सालभर बाद ही 1 फरवरी, 2021 को गिन्नी दोबारा मां बनीं और उन्होंने बेटे त्रिहान को जन्म दिया। 

अपने बेटे के जन्म पर कपिल ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ खुशखबरी शेयर करते हुए लिखा था- हमें आज सुबह ही एक बच्चे का आशीर्वाद मिला है। भगवान की कृपा से मां और बच्चे दोनों ठीक हैं। आप सभी के प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। बता दें कि कपिल शर्मा का शो एक बार फिर टीवी पर लौट आया है। उनके शो के पहले मेहमान अक्षय कुमार और अजय देवगन बने थे। बता दें कि कपिल किस किस को प्यार करूं और फिरंगी जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। 


 

PREV

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप