कपिल शर्मा के वैनिटी वैन केस में अब कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया का बेटा गिरफ्तार, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला

कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma)ने पिछले साल मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया (Dilip Chhabria) के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। अब इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए दिलीप छाबड़िया के बेटे बोनीटो छाबड़िया को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 25, 2021 11:53 AM IST / Updated: Sep 25 2021, 07:51 PM IST

मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma)ने पिछले साल मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया (Dilip Chhabria) के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। अब इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए दिलीप छाबड़िया के बेटे बोनीटो छाबड़िया को गिरफ्तार कर लिया गया है। क्राइम ब्रांच मुंबई के ऑफिसर्स ने बोनीटो को पूछताछ के लिए बुलाया था, जहां इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि जनवरी, 2021 में  क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट ने दिलीप छाबड़िया और उनकी बहन कंचन को भी गिरफ्तार किया था।  

बता दें कि पिछले साल कपिल शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 2017 में दिलीप छाबड़िया को उन्होंने वैनिटी वैन बनाने के लिए करीब 5 करोड़ रुपए का भुगतान किया था। लेकिन उन्हें अब तक वो वैनिटी वैन नहीं मिली। कपिल के मुताबिक उन्होंने छाबड़िया को मार्च, 2017 से मई के बीच दिलीप छाबड़िया को 5 करोड़ रुपए दिए थे। लेकिन जब साल 2019 के बाद भी उन्हें उनकी वैन नहीं मिली तो कपिल शर्मा ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में दिलीप के खिलाफ मुकदमा दायर किया। 

ये था कपिल शर्मा का आरोप : 
7 जनवरी, 2021 को कपिल शर्मा ने मुंबई पुलिस के क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट ऑफिस में अपना बयान दर्ज कराया था। अपने बयान में कपिल ने कहा था कि उन्होंने दिलीप छाबड़िया से वैनिटी वैन डिजाइन करने को कहा था, लेकिन पेमेंट किए जाने के बाद भी उन्हें गाड़ी डिलिवर नहीं की गई। कपिल के मुताबिक, उन्होंने वैनिटी का ऑर्डर 3 साल पहले यानी 2017 में दिया था। कपिल ने दिलीप छाबड़िया को 5.30 करोड़ रुपए वैनिटी वैन डिजाइन करने के लिए मार्च 2017 और 2018 में दिए थे।

कई बड़े सेलेब्स की वैनिटी डिजाइन कर चुके DC :
कपिल शर्मा के मुताबिक, जुलाई 2018 में छाबड़िया ने 40 लाख रुपए की डिमांड और की थी, क्योंकि तब जीएसटी शुरू हो चुका था। इसके बाद 60 लाख रुपए और मांगे तथा पार्किंग के नाम पर 12-13 लाख रुपए का बिल अलग से भेज दिया। बता दें कि दिलीप छाबड़िया ने भारत की पहली स्पोर्ट्स कार डिजाइन की थी। इसके अलावा उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक कई बॉलीवुड सेलेब्स की कारें और वैनिटी वैन डिजाइन की हैं।
 

ये भी पढ़ें- जिसके लिए इस एक्टर ने पत्नी को दिया था धोखा बाद में उसी ने मारी ठोकर, वापस लौटे तो फैमिली ने भी नहीं अपनाया

ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी को नहीं मिला धर्मेंद्र संग रहने का ज्यादा मौका, अभी भी इस घर में रहती है अकेली, जो दिखता है ऐसा

ये भी पढ़ें -इन लोगों को देखते ही बिगड़ गया करीना कपूर के बेटे का मूड, पापा सैफ को खींचकर ले जाना पड़ा तैमूर को

ये भी पढ़ें- कपड़ों ने किया मलाइका अरोड़ा को परेशान, बार-बार संभालना पड़ा हाथों से, जालीदार गाउन में इनके साथ आई नजर

ये भी पढ़ें- पीठ पर बने काले धब्बे दिखाती नजर आई उर्फी जावेद, फिर पहने ऐसे घटिया कपड़े, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट

 

Share this article
click me!