Indian Idol 12: करन जौहर बनेंगे खास मेहमान, बताएंगे टॉप 5 कंटेस्टेंट के नाम, इस दिन होगा ग्रैंड फिनाले

पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। फिलहाल शो में 6 सिंगर्स बचे हैं और फिनाले से पहले मेकर्स को टॉप 5 सिंगर्स की आनाउंसमेंट करनी हैं। 

मुंबई. पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। फिलहाल शो में 6 सिंगर्स बचे हैं और फिनाले से पहले मेकर्स को टॉप 5 सिंगर्स की आनाउंसमेंट करनी हैं। सभी कंटेस्टेंट शो को जीतने के लिए कड़ी मेहमन कर रहे हैं। ये हफ्ता सभी कंटेस्टेंट्स के लिए खास रहेगा। शो पर खास मेहमान करन जौहर (Karan Johar) आएंगे और अपने साथ किसी एक सिंगर को लेकर जाएंगे और बताएंगे कि कौन 5 फिनाले में जाएंगे। बता दें कि करन जौहर, बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) होस्ट करने से पहले इंडियन आइडल में बतौर गेस्ट पहुंचने वाले है। इसके बाद 8 अगस्त से वे ओटीटी पर बिग बॉस 15 को होस्ट करेंगे।


मेकर्स ने शो से जुड़ा एक नया प्रोमो शेयर किया है। बता दें कि अभी शो में टॉप 6 कंटेस्टेंट में पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, शनमुख प्रिया, मोहम्मद दानिश, निहाल तारो और सायली कांबले  हैं। वैसे, सोशल मीडिया ट्रेंड्स की बात करें तो फिलहाल निहाल तारो और सायली कांबले में से किसी एक के बाहर होने के चांस ज्यादा है।

Latest Videos


सीजन का फिनाले 15 अगस्त को है और ये एक ग्रैंड फिनाले होगा। फिनाले पूरे 12 घंटे चलेगा और इसमें फिल्म और टीवी से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। इनमें कुमार सानू, उदित नारायण, अलका याग्निक, सोनू निगम, जुबिन नौटियाल सहित अन्य सेलेब्स शामिल होंगे। वहीं, पुराने सीजन के कुछ विनर्स और इस सीजन के टॉप 15 कंटेस्टेंट्स को भी इसमें शामिल किया जाएगा।


वहीं, बात करन जौहर के बिग बॉस 15 की करें तो यह पहले ओटीटी पर शुरू होगा। 8 अगस्त को इस शो का ग्रैंड प्रीमियर है। बता दें कि ओटीटी वर्जन में किसी भी कॉमनर को एंट्री नहीं दी जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने इस बार के सीजन के लिए केवल सेलेब्स को ही अप्रोच किया है। शो कलर्स टीवी के एप वूट पर पहले एंट्री लेगा। ऑन एयर होने के 6 हफ्ते बाद सलमान खान शो को लेकर टीवी पर एंट्री करेंगे।


हाल ही में बिग बॉस के घर की कुछ इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इनमें कॉन्फ्रेंस और बेडरूम के फोटोज दिखाई दिए थे। बता दें कि शो का सेट मुंबई में ही बनाया गया है। घर में एंट्री लेने वाले कुछ सेलेब्स के नाम कन्फर्म हो चुके हैं। इनमें अमित टंडन, नेहा मर्दा, रिद्धिमा पंडित, करण नाथ, दिव्या अग्रवाल, सना मकबूल, अर्जुन बिजलानी और नेहा भसीन के नाम शामिल है। शो से जुड़ा एक प्रोमो भी सामने आया था, इसमें बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन नजर आई थी। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता