गुलाबी साड़ी पहन नई नवेली दुल्हन Karishma Tanna ने किया गृह प्रवेश, पति का हाथ थामे आई नजर

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना हाल ही में शादी के बंधन में बंधी। अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे गृह प्रवेश करती नजर आ रही है। इस दौरान उन्होंने गुलाबी रंग की सिल्क की साड़ी, हैवी ज्वैलरी कैरी कर रखी थी। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2022 2:41 AM IST

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) हाल ही में शादी के बंधन में बंधी। उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा (Varun Bangera) के संग फेरे लिए। उनकी शादी से जुड़ी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे गृह प्रवेश करती नजर आ रही है। इस दौरान उन्होंने गुलाबी रंग की सिल्क की साड़ी, हैवी ज्वैलरी कैरी कर रखी थी। साथ में उनके पति वरुण ने पीले रंग का कुर्ता पजामा पहन रखा था। करिश्मा गृह प्रवेश की रस्म अदा करते वक्त काफी खुश नजर आई। इस दौरान उन्हें ससुरालवालों की तरफ से काफी गिफ्ट भी मिले। बता दें कि करिश्मा ने अपनी शादी में लाइट पिंक कलर का लहंगा पहना था। इसके साथ उन्होंने मैचिंग ज्वैलरी भी कैरी की थी। 7 फेरे लेने से पहले कपल ने अपने प्री- वेडिंग फंक्शन्स को भी जमकर एन्जॉय किया था।


बॉलीवुड में कर चुकी डेब्यू
करिश्मा तन्ना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहु थी ( Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) से  डेब्यू किया था। इसके बाद वो रियलिटी शो जरा नच के दिखा ( Jara Nach Ke Dikha ), नच बलिए ( Nach Baliye ) और झलक दिखला जा ( Jhalak Dikla Jaa ) में भी नजर आईं। बिग बॉस का भी वो हिस्सा रही। फिल्म संजू से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।


- करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा एक-दूसरे को पिछले डेढ़ साल से डेट कर रहे हैं। पिछले साल ही दोनों ने सगाई की थी। बता दें कि दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमेन दोस्त सुवेद लोहिया के जरिए हुई थी। दोनों सुवेद की एक पार्टी में मिले थे, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार हो गया। 


- बात होने वाले दूल्हे वरुण बंगेरा की करें तो वे मुंबई के रहने वाले है। उन्होंने अपनी पढ़ाई कनाडा की ओटावा यूनिवर्सिटी से की है। उन्होंने इंटरनेशनल बिजनेस में ग्रेजुएशन किया है। वे VB क्रॉप नाम की कंपनी के डायेक्टर हैं।वरुण लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करते हैं। 

 

ये भी पढ़ें
सिंगर ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस भी थी Lata Mangeshkar, इतनी फिल्मों में दिखाया था अपनी एक्टिंग का जौहर

ट्विटर पर जिन 9 स्पेशल लोगों को फॉलो करती थीं लता मंगेशकर, जानें उन्होंने स्वर कोकिला को कैसे किया याद

तो इसलिए Lata Mangeshkar एक दिन में खा जाती थी 12 मिर्च, खुद बताई थी इसके पीछे की ये अजीबोगरीब वजह

Sanjay Dutt Anniversary: जब B ग्रेड फिल्मों की इस हीरोइन से किया शादी का फैसला तो खफा हो गई थी बहनें

Deepika Padukone संग रोमांस करने वाले एक्टर ने कहा- नहीं पता था कि फिल्म में इस हद तक बोल्ड सीन होंगे, PHOTOS

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Weather Update: कब होगी बारिश? सातवें दिन भी गर्मी से पारा रहा हाई, IMD ने किया अलर्ट|Monsoon
Pauri Garhwal Accident News: Uttarakhand में 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा हादसा, खाई में गिरी टैक्सी
Jyotiraditya Scindia ने मंच से जमकर की मध्य प्रदेश सीएम Mohan Yadav की तारीफ, सुनिए क्या कहा
'भारत में EVM एक ब्लैक बॉक्स, किसी को जांच की इजाजत नहीं' Rahul Gandhi ने उठाया सवाल
'PM का चुप रहना ठीक नहीं' NEET मामले में कपिल सिब्बल ने उठाए कई सवाल, जांच को लेकर रखी बड़ी मांग