Karwa Chauth पर राहुल वैद्य ने छुए पत्नी दिशा परमार के पैर, सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन

Published : Oct 14, 2022, 02:56 PM IST
Karwa Chauth पर राहुल वैद्य ने छुए पत्नी दिशा परमार के पैर, सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन

सार

राहुल वैद्य ने वीडियो साझा करते हुए लिखा है, "मेरी पत्नी और सभी पत्नियों का सम्मान करें, जो पति के लिए उपवास करती हैं। यह अब तक की सबसे शुद्ध भावना है, जिसे हकीकत में समझाया नहीं जा सकता। आई लव यू दिशा परमार। हैप्पी करवा चौथ।"

एंटरटेनमेंट डेस्क. करवा चौथ (Karwa Chauth) पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास करती हैं और फिर रात में चांद को अर्घ देकर, पति की आरती उतारकर उनका आशीर्वाद लेने के बाद अपना व्रत तोड़ती हैं। पूरी दुनिया में यही परम्परा है। लेकिन इस दौरान कई ऐसे इंसिडेंट भी देखने को मिलते हैं, जो दिल को छू जाते हैं और ऐसा ही एक इंसिडेंट गुरुवार रात भी देखने मिला।जाने-माने सिंगर राहुल वैद्य करवा चौथ की पूजन के बाद अपनी पत्नी दिशा परमार के पैर छूकर ख़ूब वाहवाही बटोर रहे हैं।

राहुल ने शेयर किया वीडियो

खुद राहुल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें दिशा चांद को अर्घ देने के बाद राहुल को छलनी में से देख रही हैं। राहुल उन्हें पानी पिलाकर और कुछ घिलाकर उनका व्रत तुड़वा रहे हैं। इसके बाद दिशा उनके पैर छूती हैं, बदले में राहुल भी उनके पैर छू लेते हैं। इसके बाद दोनों गले मिलते हैं। राहुल के वीडियो में उनका ही गाना 'अम्बरा दे तारे' बज रहा है। राहुल के वीडियो को देखने के बाद लोग उनके इस जेस्चर की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन

वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "दिशा परमार वैद्य दुनिया की सबसे खुशकिस्मत लड़की है, जिनके पास राहुल वैद्य जैसा आइडियल हसबैंड है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "प्यार, प्यार, प्यार ठीक है। लेकिन यहां दिखाई गई समानता महान है। यह हर जगह नहीं देखा जाता, बहुत कम देखा जाता है।" एक यूजर ने लिखा है, "पलट कर उसके पैर छूना सभी लड़कियों के दिल को छू गया। इस तरह हम एक-दूसरे को अहसास कराते हैं कि हम क्या फील करते हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "तुम दोनों एक-दूसरे के लिए बने हो। साथ में परफेक्ट दिखते हो।" एक यूजर का कमेंट है, "आप दोनों क्यूट लग रहे हो। भगवान आपकी जोड़ी सलामत रखे।"

2021 में हुई राहुल-दिशा की शादी

राहुल वैद्य दिशा परमार ने कुछ सालों की डेटिंग के बाद 16 जुलाई 2021 को शादी की। राहुल ने 'बिग बॉस 14' के एक एपिसोड के दौरान दिशा को शादी के लिए  प्रपोज किया था, जहां वे बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे थे। मुंबई में उनकी शादी की सेरेमनी हुई थी। राहुल बॉलीवुड के जाने-मानें सिंगर हैं, जबकि दिशा टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। दिशा फिलहाल, 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में लीड रोल निभा रही हैं।

और पढ़ें...

महीने भर में सुष्मिता सेन के भाई-भाभी की शादीशुदा जिंदगी में फिर तूफ़ान, राजीव सेन ने चारू असोपा को किया ब्लॉक!

Doctor G Movie Review: ना कहानी में दम, ना डायरेक्शन खास, देखने के लिए भी चाहिए कम से कम 18 की उम्र

42 साल की एक्ट्रेस ने खोला बॉलीवुड का काला चट्ठा, बोलीं- इसकी वजह से मैं डिप्रेशन में चली गई थी

Karwa Chauth 2022: बॉलीवुड की ये 5 पत्नियां नहीं मनातीं करवा चौथ, 3 तो विवादित बयान तक दे चुकीं

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

New OTT Releases: जनवरी के आखिरी हफ्ते में आ रहीं 9 नई फ़िल्में और सीरीज, जानिए क्या कहां देखें?
The 50: फाइनल हुए 42 कंटेस्टेंट्स, इसमें 10 वो जो मचा चुके बिग बॉस में गदर