
एंटरटेनमेंट डेस्क. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव (Rajeev Sen) और भाभी चारू असोपा (Charu Asopa) की शादीशुदा जिंदगी एक बार फिर चर्चा में आ गई है। फिर यह कहा जा रहा है कि उनकी शादी टूटने की कगार पर आ गई है। इसकी वजह है दोनों का सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर देना। जी हां, राजीव और चारू ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। इतना ही नहीं, राजीव ने तो अपने हैंडल से चारू असोपा के साथ वाली अपनी सभी ताजा फोटोज तक डिलीट कर दी हैं। दूसरी ओर चारू अपनी ननद यानी राजीव की बहन सुष्मिता सेन को अब भी इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रही हैं।
राजीव ने मुझे ब्लॉक किया : चारू
इस बीच चारू ने राजीव को अनफॉलो किए जाने की ख़बरों पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने एक बातचीत में कहा, "मैंने उन्हें अनफॉलो नहीं किया है, उन्होंने मुझे ब्लॉक कर दिया है। वे दिल्ली गए हैं और वहां जाने के बाद उन्होंने मुझे ब्लॉक कर दिया। मुझे कोई अंदाजा नहीं है कि वे वहां क्या कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "हम वास्तव में मुद्दों को सुलझाने की कोशिश कर रहे थे।हमने एक मौका भी दिया था। लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह काम कर रहा है।"
शादी से बाहर होना चाहती हैं चारू
एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़, चारू अपनी शादीशुदा जिंदगी से बाहर निकलने पर विचार कर रह हैं। कहा यह भी जा रहा है कि राजीव और चारू के विचार एक-दूसरे से मेल नहीं खा रहे हैं। राजीव और चारू ने जून 2019 में शादी की थी और नवम्बर 2021 में उनकी बेटी जियाना का जन्म हुआ था। इसके कुछ महीने बाद ही उनके रिश्ते में दरार की खबर आई थी। चारू ने तो यहां तक कहा था कि कोई चमत्कार ही अब हमारी शादी को बचा सकता है। उन्होंने निराशा जाहिर करते हुए कहा था कि उन्हें अपनी शादी बचते हुए नजर नहीं आ रही है। वहीं, राजीव ने दावा किया था कि चारू ने अपनी पहली शादी ( जो कि एक मारवाड़ी बिजनेसमैन से हुई थी) पब्लिक से छुपा कर रखी थी। दोनों ने तब भी एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था। लेकिन गणेश चतुर्थी के समय जब दोनों की साथ में तस्वीरें सामने आईं तो साफ़ हो गया था कि वे एक-दूसरे की जिंदगी में फिर से वापसी कर चुके हैं। हालांकि, अब एक बार फिर उनके अलगाव की खबर मीडिया में आने लगी है।
फिलहाल बीकानेर में हैं चारू असोपा
'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो', 'बाल वीर' और 'लव बाय चांस' जैसे सीरियल्स में नजर आईं चारू असोपा फिलहाल अपने मायके बीकानेर में हैं, जहां उन्होंने अपनी बेटी के जन्मदिन की प्री-बर्थडे पार्टी होस्ट की थी। वे मुंबई में भी एक पार्टी का प्लान बना रही हैं। उन्होंने एक बातचीत में कहा, "जियाना 1 नवम्बर को एक साल की हो जाएगी। हम मुंबई में एक पार्टी की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन इससे पहले मैं अपने होम टाउन (बीकानेर) में पैरेंट्स और भाई-बहनों के साथ एक छोटी सी पार्टी होस्ट करना चाहती थी। हम शॉपिंग के लिए गए। हमने बाहर खाना खाया और खूब मस्ती की। मेरे पैरेंट्स अपनी नातिन को बेहद लाड़ करते हैं और वह भी उन्हें बहुत प्यार करती है।" चारू टीवी पर पिछली बार 'क्यों उत्थे दिल छोड़ आए' में दिखाई दी थीं।
और पढ़ें...
Doctor G Movie Review: ना कहानी में दम, ना डायरेक्शन खास, देखने के लिए भी चाहिए कम से कम 18 की उम्र
42 साल की एक्ट्रेस ने खोला बॉलीवुड का काला चट्ठा, बोलीं- इसकी वजह से मैं डिप्रेशन में चली गई थी
Karwa Chauth 2022: बॉलीवुड की ये 5 पत्नियां नहीं मनातीं करवा चौथ, 3 तो विवादित बयान तक दे चुकीं
करवा चौथ पर पत्नी और गर्लफ्रेंड के बीच फंसे कपिल शर्मा, फिर दोनों के बीच हुआ जमकर घमासान
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।