'कसौटी जिंदगी..' के अनुराग बसु निकले कोरोना पॉजिटिव, इतने दिनों के लिए रोकनी पड़ी शो की शूटिंग

एकता कपूर के टीवी शो कसौटी जिंदगी के में अनुराग बसु का लीड रोल प्ले कर रहे एक्टर पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कुछ ही दिनों पहले लॉकडाउन खत्म होने के बाद सीरियल की शूटिंग शुरू कर दी गई थी। ऐसे में अब पार्थ का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद शो की शूटिंग को रोके जाने की भी खबर है। रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले तीन दिनों तक शो की शूटिंग नहीं होगी। शो की शूटिंग क्लिक निक्सन स्टूडियो में हो रही थी।

मुंबई. कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। रोज हजारों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। बच्चन फैमिली के बाद एकता कपूर के टीवी शो कसौटी जिंदगी के में अनुराग बसु का लीड रोल प्ले कर रहे एक्टर पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कुछ ही दिनों पहले लॉकडाउन खत्म होने के बाद सीरियल की शूटिंग शुरू कर दी गई थी। ऐसे में अब पार्थ का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद शो की शूटिंग को रोके जाने की भी खबर है। रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले तीन दिनों तक शो की शूटिंग नहीं होगी। शो की शूटिंग क्लिक निक्सन स्टूडियो में हो रही थी।


खुद शेयर की कोरोना की जानकारी
पार्थ ने इंस्टाग्राम पर अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है। पार्थ ने लिखा- हाय दोस्तों, मुझे कोरोना के हल्के लक्षण थे और मैंने अपने आपको टेस्ट कराया और मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। इसलिए पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे आसपास रहे हैं, मैं उन सभी लोगों से गुजारिश करूंगा कि वे अपना भी टेस्ट करा लें। बीएमसी मेरे साथ लगातार टच में है और डॉक्टर्स के दिशा-निर्देशों के बाद मैं सेल्फ क्वरानटीन में हूं और मैं सभी लोगों का सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। आप सभी लोग सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें।


शो के प्रोड्यूर का बयान
इस मामले में शो के प्रोड्यूसर्स बालाजी टेलीफिल्म्स ने भी इंस्टाग्राम पर एक अपडेट दिया है। इस आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हम अपने कई स्टेकहोल्डर्स को बताना चाहते हैं कि 'कसौटी जिंदगी के' शो के टैलेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अब उनका इलाज कराया जा रहा है। हमारी पहली प्राथमिकता है कि हम अपने टैलेंट, प्रोडक्शन क्रू और कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। हम गाइडलाइन्स के हिसाब से सभी चीजों को फॉलो कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah