तो क्या नवंबर से बंद हो जाएगा कसौटी जिंदगी की, इस वजह से परेशान होकर मेकर्स ने लिया फैसला

Published : Sep 01, 2020, 02:13 PM IST
तो क्या नवंबर से बंद हो जाएगा कसौटी जिंदगी की, इस वजह से परेशान होकर मेकर्स ने लिया फैसला

सार

पॉपुलर टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' सीजन 2 पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में है। शो के लीड एक्टर पार्थ समथान के सेट पर कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उनके शो छोड़ने की खबरें आती रहीं। हालांकि अब खबर आ रही है कि मेकर्स शो को दो महीनो में बंद करने की तैयारी कर रहे हैं। 

मुंबई। पॉपुलर टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' सीजन 2 पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में है। शो के लीड एक्टर पार्थ समथान के सेट पर कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उनके शो छोड़ने की खबरें आती रहीं। हालांकि अब खबर आ रही है कि मेकर्स शो को दो महीनो में बंद करने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल, शो की गिरती पॉपुलैरिटी और कई कलाकारों के शो को छोड़ने के बाद मेकर्स इसे बंद करने जा रहे हैं।  

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स शो के रेटिंग से खुश नहीं हैं। साथ ही पार्थ समथान ने भी शो छोड़ने का फैसला ले लिया है। मेकर्स को शो में भी कोई इम्प्रूवमेंट नजर नहीं आ रहा है। शो में कुछ दिनों पहले ही अहम किरदार मिस्टर बजाज को बदला गया है। सारी कोशिशें नाकाम होने के बाद अब मेकर्स ने इसे हमेशा के लिए बंद करने का फैसला किया है।

अब तक कई एक्टर्स शो को छोड़ चुके हैं। सबसे पहले कोमोलिका का किरदार निभाने वालीं हिना खान ने इसे छोड़ा था। हालांकि उनकी जगह आमना शरीफ को लिया गया। फिर मिस्टर बजाज के किरदार में करण सिंह ग्रोवर को लिया गया, लेकिन वापसी करने के बावजूद वो ज्यादा दिनों तक शो में नहीं टिके। बाद में उनकी जगह करण पटेल ने ली। अब लीड एक्टर पार्थ समथान और साहिल आनंद ने भी शो छोड़ने का फैसला किया है।

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी