
मुंबई. 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (Kaun Banega Crorepati) में में ‘स्टूडेंट स्पेशल वीक’ का अंतिम हफ्ता चल रहा है। मंगलवार के एपिसोड में गोविंद प्रताप सिंह हॉट सीट पर बैठे। प्रयागराज के रहने वाले गोविंद अच्छा खेल रहे थे। लेकिन एक गलत जवाब देने की वजह से सिर्फ 10 हजार लेकर घर जाना पड़ा। इसके बाद गुवाहाटी की राजनंदनी ट्रिपल टेस्ट जीतकर हॉटसीट पर बैठी। इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh bhchchan) के साथ मस्ती भी करती नजर आईं।
अमिताभ बच्चन ने जब छात्रा से उनके नाम के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उनके नाम का मतलब राजकुमारी होता है। इसके बाद बिग बी ने पूछा कि आपका नाम किसने रखा। तो राजनंदनी ने कहा कि मेरे नाम को लेकर मम्मी-पापा में झगड़े होते हैं। दोनों का कहना है कि उन्होंने ये नाम रखा। जिसपर बिग बी ने उनके पैरेंट्स से पूछा। राजनंदनी के मां ने कहा कि उन्होंने बेटी का नाम रखा। वहीं पिता ने भी यही बात की। जिसपर बिग बी हंसने लगे। बोले कि आप दोनों अलग-अलग नाम का पार्ट रख ले। एक राज रख ले और एक नंदनी।
राजनंदनी एक बेहतरीन पेंटर हैं। उनकी कला देखकर अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए। उनकी एक स्केच अखबार में भी छापा था। उन्होंने एक बुजुर्ग की तस्वीर बनाई थी। उन्होंने बताया कि जो बच्चे माता-पिता को छोड़ देते हैं अकेले उस कॉन्सेप्ट पर उन्होंने ये स्केच बनाया था। जिसे अखबार ने पब्लिस किया।
इतना ही राजनंदनी बेहतरीन स्पीच भी देती हैं। इनके बोलने की प्रतिभा को देखकर बिग बी भी प्रभावित हुए। छात्रा सपनों का भारत बनाना चाहती हैं। उन्होंने केबीसी के मंच पर बहुत ही अच्छा भाषण दिया। इसके साथ ही राजनंदनी 12.50 लाख रुपए जीत चुकी हैं। उनके पास एक लाइफ लाइन बची हुई है। अगला प्रश्न आने से पहले गेम का टाइम ओवर हो गया। अब राजनंदनी बुधवार को गेम खेलेंगी। क्या वो करोड़पति बनेगी इसपर सबकी नजर रहेगी।
और पढ़ें:
मुक्काबाज के हीरो VINEET KUMAR SINGH ने इस एक्ट्रेस से रचाई शादी, फोटो शेयर कर फैंस को दी गुड न्यूज
Kundali Bhagya की Shraddha Arya शादी के बाद भी पति से रहेंगी दूर, एक्ट्रेस ने बताई ये वजह
KBC 13: कौन बनेगा करोड़पति के इस एपिसोड पर हुआ बवाल, मेकर्स ने लिया ये बड़ा फैसला
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।