बिग बी ने शेयर कीं KBC के सेट की तस्वीरें, नए लुक में आए नजर

Published : Jul 08, 2019, 09:25 AM ISTUpdated : Jul 10, 2019, 06:07 PM IST
बिग बी ने शेयर कीं KBC के सेट की तस्वीरें, नए लुक में आए नजर

सार

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर केबीसी के लखनऊ में लगाए गए सेट की तस्वीरें शेयर की हैं। बिग बी एक नये लुक में हॉट सीट के साथ कम्प्यूटर स्क्रीन के सामने बैठे नजर आ रहे हैं।  

मुंबई। टीवी के बहुचर्चित क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 11 अगस्त के पहले हफ्ते से शुरू होने जा रहा है। इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस बीच अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर केबीसी के लखनऊ में लगाए गए सेट की तस्वीरें शेयर की हैं। बिग बी एक नये लुक में हॉट सीट के साथ कम्प्यूटर स्क्रीन के सामने बैठे नजर आ रहे हैं। बिग बी ने लिखा-'एक और दिन अंत की ओर... केबीसी प्रोमो... अगस्त के पहले हफ्ते में होगी शुरुआत।'

अमिताभ बच्चन इन दिनों लखनऊ में 'गुलाबो सिताबो' की शूटिंग कर रहे है। यहीं से वक्त निकालकर बिग बी ने केबीसी का प्रोमो शूट किया। मार्च में बिग बी ने बताया था कि उन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति' के अगले सीजन की तैयारी शुरू कर दी है। अमिताभ 9 सीजन्स होस्ट कर चुके हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग में इस गेम शो से खुद के जुड़ाव के बारे में भी चर्चा करते हुए लिखा था, 'अब 2019 चल रहा है और यह शो साल 2000 में शुरू हुआ था। इन 19 सालों में केवल 2 साल ऐसा हुआ जबकि मैं इससे जुड़ा हुआ नहीं था लेकिन 17 साल एक बड़ा समय होता है।' 

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी