KBC : इंतजार खत्म! बस कुछ ही पलों में गूंजेगी अमिताभ बच्चन की आवाज, इन बदलावों के साथ शुरू हो रहा शो

Published : Sep 28, 2020, 08:09 PM ISTUpdated : Oct 07, 2020, 12:26 PM IST
KBC : इंतजार खत्म! बस कुछ ही पलों में गूंजेगी अमिताभ बच्चन की आवाज, इन बदलावों के साथ शुरू हो रहा शो

सार

कोरोना (Corona) काल और लॉकडाउन से तंग आ चुकी जनता के लिए लंबे समय बाद एक अच्छी खबर है। उनका पसंदीदा रियलिटी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। यह शो आज 28 सितंबर रात 9 बजे से सोनी टीवी पर ऑनएयर होगा। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते इस बार शो में कुछ बदलाव किए गए हैं, जो आज देखने को मिलेंगे।

मुंबई। कोरोना (Corona) काल और लॉकडाउन से तंग आ चुकी जनता के लिए लंबे समय बाद एक अच्छी खबर है। उनका पसंदीदा रियलिटी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। यह शो आज 28 सितंबर रात 9 बजे से सोनी टीवी पर ऑनएयर होगा। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते इस बार शो में कुछ बदलाव किए गए हैं, जो आज देखने को मिलेंगे। तो तैयार हो जाइए केबीसी के इंटरेस्टिंग सवालों को फेस करने के लिए। 

कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन 28 सितंबर से शुरू होने के बाद हर सोमवार से शुक्रवार यानी हफ्ते में 5 दिन प्रसारित किया जाएगा। सोनी चैनल के अलावा इसे सोनी लिव एप पर भी देखा जा सकता है। 

शो में इस बार न सिर्फ सेट पर बदलाव दिखेगा, बल्कि खेल के नियमों में भी चेंजेज किए गए हैं। इस बार शो में फास्टेस्ट फ‍िंगर फर्स्ट के कंटेस्टेंट्स की संख्या 10 से घटाकर 8 कर दी गई है ताक‍ि सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग को प्रॉपर तरीके से फॉलो किया जा सके। 

इसके अलावा इस बार सेट पर पहले की तरह ऑड‍ियंस भी देखने को नहीं मिलेगी। यही वजह है कि इस बार खेल से ऑड‍ियंस पोल नाम की लाइफलाइन ही हटा दी गई है। इसके बजाय वीड‍ियो ए फ्रेंड नाम की एक नई लाइफलाइन इंट्रोड्यूस करवाई जाएगी। हालांकि सेट पर कंटेस्टेंट्स को अपने साथ एक पर‍िचित को लाने की परमिशन दी गई है। 

 

 

KBC 12: एपिसोड के इस तीसरे सवाल पर महिला ने क्विट कर दिया गेम, क्या आप जानते हैं इसका सही जवाब

"

 

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी