KBC 11 की इस कंटेस्टेंट को कभी मरा समझकर फेंक दिया गया था डस्टबिन में, अब जीती इतनी बड़ी रकम

सार

नूपुर ने शो में 12 प्रश्नों की पारी खेली और 12.50 लाख रुपए के साथ घर वापसी की। बता दें, वो अभी तक शो में 12.50 लाख की रकम जीतने वाली पहली कंटेस्टेंट है।

मुंबई. टीवी रिएलिटी शो 'KBC 11' यानी 'कौन बनेगा करोड़पति' का एपिसोड 5 शुक्रवार को टेलिकास्ट किया गया। इस एपिसोड में उत्तर प्रदेश के कपूरपुर की नूपुर चौहान ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट स्टेप पार कर बिग बी के सामने हॉट सीट पर अपना भाग्य आजमाया। दिव्यांग होने के बाद भी कंटेस्टेंट के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी। उसका जीवन काफी दर्द और संघर्षों से भरा रहा। इस दौरान कंटेस्टेंट ने अपने जन्म का एक वाकया सुनाया कि जन्म के समय डॉक्टरों ने उन्हें मरा समझकर डस्टबिन में फेंक दिया था। परिवार वालों के कहने पर उन्हें डस्टबिन से निकालकर साफ किया गया और थपथपाया तो सांस आई। 

शो में जीती बड़ी रकम

Latest Videos

नूपुर ने शो में 12 प्रश्नों की पारी खेली और 12.50 लाख रुपए के साथ घर वापसी की। बता दें, वो अभी तक शो में 12.50 लाख की रकम जीतने वाली पहली कंटेस्टेंट है, जिसने इतने पैसों के साथ घर वापसी की। इससे पहले एपिसोड 2 से रायपुर की चित्रलेखा, एपिसोड 3 से जोधपुर की सरोज और एपिसोड 4 से महाराष्ट्र के महेश ने 6.40 लाख की रकम के साथ घर वापसी की थी। वहीं, एपिसोड 1 से गुजरात के अनिल और एपिसोड 2 से पंजाब के विवेक ने महज 10 हजार की रकम के साथ घर वापसी की थी। बता दें, सिंधू ताई अभी तक की पहली कंटेस्टेंट है, जिसने 25 लाख तक की धनराशि जीती। 

ट्यूशन पढ़ाकर निकालती थी पढ़ाई का खर्च

नूपुर ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद 12वीं तक के बच्चों को ट्यूशन देती थी। उसका कहना था कि कुछ भी हो पर कभी किसी का सहारा नहीं बनना चाहिए। अपने जज्बे और हौंसले से बुलंदी छूने के अरमान हमेशा से ही उसके जहन में रहे। वो KBC 11 में लोगों के लिए एक जीती जागती मिसाल बन गई कि जीवन में कठिनाइयां बहुत है बस उससे लड़ना आना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए। शो में अमिताभ बच्चन ने भी उसकी जमकर तारीफ की।

Share this article
click me!

Latest Videos

B.Tech, M.Tech और MBA वाला चोर, देखें कैसे पकड़ा गया हाईक्वालीफाई Thief
Delhi पहुंचा Tahawwur Rana, 26/11 के आरोपी को TV पर देख ताजा हो उठा Sunita का दर्द