...तो इसलिए KBC 11 के सेट पर अमिताभ बच्चन ने छूए कंटेस्टेंट के पैर

Published : Aug 20, 2019, 09:15 AM IST
...तो इसलिए KBC 11 के सेट पर अमिताभ बच्चन ने छूए कंटेस्टेंट के पैर

सार

कंटेस्टेंट अनिल 3 लाख 20 हजार रुपए के सवाल पर गलत दवाब दे देते हैं, जिससे उन्हें महज 10 हजार की राशि घर वापस लेकर लौटना पड़ता है।

मुंबई. अमिताभ बच्चन होस्टेड शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 11 का पहला एपिसोड सोमवार रात 9 बजे टीवी पर प्रसारित किया गया। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतने के बाद पालिताणा गुजरात के अनिल रमेशभाई जीवनाणी हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठे। लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि अनिल जैसे ही स्टेज पर गेम खेलने आते हैं तो बिग बी को देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं होता है। इसके बाद वे उनके पैर छूते हैं तो इस पर एक्टर कहते हैं ऐसा ना करें।

अमिताभ बच्चन ने दिया ये रिएक्शन

कंटेस्टेंट अनिल के पैर छूने के बाद अमिताभ उन्हें ऐसा करने से मना करते हैं और साथ में ये भी कहते हैं कि उन्हें भी ये करना पड़ेगा अगर वो इसे करते हैं। इसके बाद वे भी उनके पैर छूने लगते हैं। अनिल को शो के सभी रूल्स के बारे में बताते हैं और उनकी लाइफ लाइन्स के बारे में भी बताते हैं। इस दौरान अनिल को एक्सपर्ट के तौर पर एंकर ऋचा अनिरुद्ध का साथ मिलता है तो उनके इंट्रोडक्शन के बाद अमिताभ पैर चूने को प्रथा बताकर उनके भी पैर छूने लगते हैं, जो कि एक्टर काफी मजाकिया अंदाज में करते हैं। 

10 हजार रुपए लेकर लौटे घर 

कंटेस्टेंट अनिल 3 लाख 20 हजार रुपए के सवाल पर गलत दवाब दे देते हैं, जिससे उन्हें महज 10 हजार की राशि घर वापस लेकर लौटना पड़ता है। हालांकि 9 प्रश्नों के सही जवाब देकर अनिल 1,60,000 रुपए जीत चुके थे लेकिन 10वें सवाल का गलत जवाब देने से उन्हें केवल 10 हजार की ही राशि मिल पाई। गौरतलब है कि 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 11 में सवालों में बदलाव देखने को मिल रहा है। इस बार 16 सवाल होंगे और कोई भी कंटेस्टेंट 7 करोड़ जीत सकता है। इसके अलावा शो में इस्तेमाल होने वाली लाइफलाइन्स में भी बदलाव देखने को मिल रहा है।

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार
YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?