KBC 12: बिना लाइफलाइन के 50 लाख के सवाल तक पहुंचा कंटेस्टेंट, क्या बन पाएगा इस सीजन का पहला करोड़पति

Published : Nov 03, 2020, 01:13 PM ISTUpdated : Nov 03, 2020, 01:14 PM IST
KBC 12: बिना लाइफलाइन के 50 लाख के सवाल तक पहुंचा कंटेस्टेंट, क्या बन पाएगा इस सीजन का पहला करोड़पति

सार

रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति की लोकप्रियता अभी भी बरकरार है। इस शो ने होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ-साथ बड़ी रकम जितने वाले कई लोगों की किस्मत बदल कर रख दी। केबीसी 12 में अभी तक किसी कंटेस्टेंट ने 1 करोड़ रुपए नहीं जीते हैं, लेकिन अब तक 2 कंटेस्टेंट्स 50 लाख रुपए जीत चुके हैं। आने वाले एपिसोड इस लिस्ट में एक और कंटेस्टेंट शामिल हो सकता है जो बड़ी धनराशि जीतकर ले जाएगा। ये वो कंटेस्टेंट है जिसने पहले ही सवाल पर लाइफलाइन का इस्तेमाल कर लिया था। इस कंटेस्टेंट का नाम है कंवलजीत।

मुंबई. रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (kon banega karodpati) की लोकप्रियता अभी भी बरकरार है। इस शो ने होस्ट अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) के साथ-साथ बड़ी रकम जितने वाले कई लोगों की किस्मत बदल कर रख दी। केबीसी 12 (KBC 12) में अभी तक किसी कंटेस्टेंट ने 1 करोड़ रुपए नहीं जीते हैं, लेकिन अब तक 2 कंटेस्टेंट्स 50 लाख रुपए जीत चुके हैं। आने वाले एपिसोड इस लिस्ट में एक और कंटेस्टेंट शामिल हो सकता है जो बड़ी धनराशि जीतकर ले जाएगा। ये वो कंटेस्टेंट है जिसने पहले ही सवाल पर लाइफलाइन का इस्तेमाल कर लिया था। इस कंटेस्टेंट का नाम है कंवलजीत।


कंवलजीत जल्द ही अपनी सारी लाइफलाइनें गंवा देते हैं। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इसके बाद भी वे बिना लाइफलाइन के बहुत अच्छे से खेलते हैं और 50 लाख रुपए के सवाल तक पहुंच जाते हैं। शो के मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है, इसमें अमिताभ कह रहे हैं - कंवलजीत, आपके पास कोई लाइफलाइन नहीं रही, फिर भी आप सही उत्तर देते जा रहे हैं... सोच समझकर खेलना पड़ेगा।

 

अभी तक दो ने जीते 50 लाख
यह देखना बेहद इंटरेस्टिंग होगा कि कंवलजीत 50 लाख के पड़ाव को पार कर पाते हैं या नहीं। केबीसी 12 के आने वाले एपिसोड्स में ही यह स्पष्ट हो पाएगा। कौन बनेगा करोड़पति के 12 सीजन में अभी तक छवि कुमार और फूलबासन यादव ने ही 50 लाख की रकम जीती है। अगर कंवलजीत 50 लाख के पड़ाव पार कर लेते हैं तो वे 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच जाएंगे। और यदि वे 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब दे देंगे तो इस सीजन के पहले करोड़पति बन जाएंगे।
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!