KBC के सेट पर 9 साल की बच्ची ने Amitabh Bachchan के साथ की एक्टिंग, बिग बी हुए हैरान

Published : Nov 24, 2021, 10:34 PM ISTUpdated : Nov 24, 2021, 10:35 PM IST
KBC के सेट पर 9 साल की बच्ची ने Amitabh Bachchan के साथ की एक्टिंग, बिग बी हुए हैरान

सार

बिग बी ने पूछा कि मिस प्रिटी नाम किसने रखा आपका तो प्यारी सी बच्ची ने कहा कि उन्होंने खुद ही रख लिया, क्योंकि वो खूबसूरत लगती हैं। जिसपर बिग बी ने कहा कि आप वाकई में बहुत प्यारी हैं।

मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) शो में स्टूडेंट्स स्पेशल वीक चल रहा है। इसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) स्कूली बच्चों से सवाल जवाब करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान इनके बीच खूब मस्ती भी देखने को मिल रहा है। बुधवार को 9 साल की बच्ची जो 5वीं क्लास में पढ़ती हैं वो हॉट सीट पर पहुंची। रिद्दिमा चावला उर्फ मिस प्रिटी बिग बी के साथ मस्ती करती नजर आईं।रिद्दीमा ने किटी हेयरबैंड पहनी हुई थी। जब अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा कि उन्होंने सिर पर क्या पहना हुआ है, तो उन्होंने कहा कि वह बिल्ली बन गई हैं। अमिताभ ने उनसे पूछा, पर आप तो इंसान हैं, बिल्ली क्यों बनी हैं? बच्ची ने जवाब दिया कि वह बिल्लियों से प्यार करती है। उसके जवाब से अमिताभ बच्चन काफी खुश हुए।

बिग बी ने पूछा कि मिस प्रिटी नाम किसने रखा आपका तो प्यारी सी बच्ची ने कहा कि उन्होंने खुद ही रख लिया, क्योंकि वो खूबसूरत लगती हैं। जिसपर बिग बी ने कहा कि आप वाकई में बहुत प्यारी हैं। सवाल-जवाब के दौरान सदी के महानायक अमिताभ बच्चन रिद्दीमा के खूब मस्ती किए। बिग बी ने उनसे कहा कि आप टीचर की मिमिकरी करती हैं तो उन्होंने कहा हां। इसके बाद बच्ची ने टीचर की मिमिकरी करते हुए बिग बी को डांट भी लगा दी। जिसके बाद उन्हें सॉरी मिस कहना पड़ा। उनकी एक्टिंग देखकर अमिताभ बच्चन ने कहा कि आप आगे जाकर बहुत अच्छी कलाकार बनेंगी। 

जिसपर 9 साल की बच्ची ने कहा कि उन्होंने  स्क्रिप्ट  लाया है आपके लिए। क्या आप मेरे साथ एक्टिंग करेंगे। जिसपर बिग बी ने हां बोली दी। इसके बाद स्क्रिप्ट अनुसार दोनों ने अभिनय किया, जिसमें बिग बी भूतनाथ बने थे और प्यारी बच्ची को डरा रहे थे। लेकिन वो डरी नहीं। बिग भी उनकी इस एक्टिंग को देखकर हैरान रह गए। रिद्दीमा 3 लाख 50 हजार रुपए ही जीत पाई। 

और पढ़ें:

VAANI KAPOOR का गाड़ियों के बीच दिखा टशन, आयुष्मान खुराना भी आए नजर, ARJUN KAPOOR ने कहा-बस करो यार

Bigg boss 15 में Rakhi Sawant की होगी एंट्री, एक्ट्रेस के गुमनाम पति भी जाएंगे घर के अंदर!

Amrapali Dubey कभी बारिश में भीगते हुए बहाया करती थी आंसू, आज छोटे कपड़े पहन लोगों का लूट रही दिल

PREV

Recommended Stories

'कुमकुम भाग्य' एक्टर जीशान खान का मुंबई में हुआ भयंकर एक्सीडेंट, जानें कैसी है एक्टर की हालत?
Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे