KBC 13: तो क्या अब रैपर्स की छुट्टी करने के मूड में हैं Amitabh Bachchan, लिख डाला धमाकेदार रैप सॉन्ग

अमिताभ बच्चन का पॉपुलर गम शो कौन बनेगा करोड़पति 13 इन दिनों कुछ ज्यादा ही फेमस होता जा रहा है। एक ओर इस शो में जहां बिग बी बच्चों के साथ सवाल-जवाब कर रहे हैं वहीं, शानदार शुक्रवार में वे गेस्ट के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का पॉपुलर गम शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) इन दिनों कुछ ज्यादा ही फेमस होता जा रहा है। एक ओर इस शो में जहां बिग बी बच्चों के साथ सवाल-जवाब कर रहे हैं वहीं, शानदार शुक्रवार में वे गेस्ट के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच बिग बी ने एक रैप लिखा है, जो काफी वायरल हो रहा है। इसके बाद कहा जा रहा है कि  अब रैप इंडस्ट्री से बादशाह (Badshah) और हनी सिंह (Honey Singh) को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। उन्होंने अपना रैप सॉन्ग इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे खूब लाइक किया जा रहा है। सिद्धांत चतुर्वेदी ने कमेंट कर लिखा- बहुत हार्ड। एक यूजर ने लिखा- ऑसम सर। एक अन्य ने लिखा- टोनी कक्कड़ से तो बहुत बेहतर है। एक ने कमेंट किया- ऐसा ही रहा तो बादशाह और हनी सिंह की जल्दी छुट्टी हो जाएंगी। 


बिग बी ने लिखा रैप
अमिताभ बच्चन ने अपनी फोटो के साथ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा -कुर्सी पर बैठ कर, चश्मा काला डाल कर, गले में सोना, चांदी, फोर्सफुली मार कर, चले हैं रैप करने हाथों को हिला कर, कपड़े देखो रॉन्ग हैं जी, ये गाना फिर भी स्ट्रॉन्ग है जी, बिड़ीबी दा दा, दा दा दा दा दा हर, मिला नहीं कोई वर्ड मैचिंग लगा कर, खेलेंगे केबीसी, जानते नहीं एबीसी, चलो बंद करो ये पोस्ट ताला मार कर। इससे पहले उन्होंने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो रैपर बादशाह के साथ नजर आ रहे थे। अमिताभ ने लिखा था- यो, बादशाह के साथ कूल डूड कर रहा हूं। बता दें कि बादशाह जल्द ही केबीसी 13 में बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठे नजर आएंगे। इतना ही नहीं शो में दोनों एक रैप पर डांस करते भी दिखेंगे। 

Latest Videos


बेटी-नाती के साथ बिग बी
कौन बनेगा करोड़पति ने हाल ही में अपने 1000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर KBC के सेट की कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में अमिताभ के साथ उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) और बेटी श्वेता (Shweta Nanda) नजर आ रही हैं। बता दें कि ये दोनों सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर केबीसी में पहुंचने वाली है। उन्होंने केबीसी के सेट से नातिन नव्या नवेली और बेटी के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें तीन पीढ़ियां एक ही फ्रेम में नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा- बेटियां सबसे प्यारी, उनका ही जहां है। इसके अलावा बिग बी ने अपने ब्लॉग में केबीसी के 1000 एपिसोड पूरे होने का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा- मैंने चैनल से कहा कि मैं केबीसी के मंच पर अपने परिवार को लाना चाहता था, जो हॉटसीट पर मेरे साथ हों। और अब हम यहां हैं। 

 

ये भी पढ़ें -
इश्क @ 24: वो फिल्म जिससे शुरू हुई Ajay Devgn-Kajol की लव स्टोरी तो एक-दूसरे के दुश्मन बन बैठे ये दोनों

Kal Ho Naa Ho@18: अब ऐसी दिखने लगी 'कल हो ना हो' में काम करने वाली छोटी बच्ची, एक्टिंग से दूर कर रही ये काम

अपनी हल्दी सेरेमनी में मंगेतर संग जमकर नाचा Kundali Bhagya का एक्टर, कुछ घंटों बाद लेगा 7 फेरे

Malaika Arora की ब्वॉयफ्रेंड Arjun Kapoor से हुई लड़ाई, सामने आ रही ये बड़ी वजह

बिना शादी के ही मां बन गई Sanjay Dutt की ये एक्ट्रेस, अब 5 साल की बेटी को लेकर कही ये बात

Kareena Kapoor हुई दोनों बेटों से परेशान, Taimur-Jeh की ये आदतें बनी मुसीबत, संभालना हुआ मुश्किल

तुझे क्या लगता है तू हीरो बनेगा.. जब आधी को Salman Khan के कमरे में जाकर इस शख्स ने किया था सवाल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi