- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- तुझे क्या लगता है तू हीरो बनेगा.. जब आधी रात को Salman Khan के कमरे में जाकर इस शख्स ने किया था सवाल
तुझे क्या लगता है तू हीरो बनेगा.. जब आधी रात को Salman Khan के कमरे में जाकर इस शख्स ने किया था सवाल
मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) की फिलम अंतिम द फाइनल ट्रूथ (Antim The Final Truth) आज शुक्रवार को रिलीज हो गई है। फिल्म में पहली बार सलमान अपने बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। आज सलमान की गिनती बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में की जाती है। लेकिन क्या आपको पता है कि यहां तक पहुंचने में उन्हें कितना संघर्ष करना पड़ा और लोगों के ताने सुनने पड़े। अपने स्ट्रगल दिनों में काफी पापड़ बेलने पड़े हैं। इतना ही नहीं दूसरों के अलावा उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) भी उन्हें ताना मारते थे कि तुम हीरो कैसे बन सकते हो। इस बात का खुलासा खुद सलमान ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। नीचे पढ़ें आखिर क्यों सलीम खान ने बेटे सलमान खान को कही थी इतनी बड़ी बात...
| Published : Nov 26 2021, 03:19 PM IST / Updated: Feb 05 2022, 03:26 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म अंतिम में सलमान खान का एकदम डिफरेंट लुक देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में वे सरदार पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, उनके बहनोई आयुष शर्मा एक गैंगस्टर का रोल प्ले कर रहे हैं।
सलमान खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें शुरुआत में डायरेक्टर बनना था और वो अपनी स्क्रिप्ट बहुत लोगों के पास लेकर गए लेकिन उन्हें काम नहीं मिला। इसके बाद जब उनके पास फिल्म बीवी हो तो ऐसी का ऑफर मिला तो उन्होंने झट से हां कर दी। इस फिल्म में सलमान का कैमियो रोल था।
उन्होंने बताया कि इसके बाद फिल्म मैंने प्यार किया में मैंने दिल लगाकर काम किया। हालांकि, इस फिल्म में काम करने के बाद मैं काम-धंधा छोड़कर बैठ गया था और मेरी फिल्म रिलीज के लिए तैयार थी।
सलमान ने बताया था कि डैड का रिएक्शन देखना उनके लिए बेहद जरूरी था। उन्होंने बताया था- एक रात करीब ढाई-तीन बज रहे थे और वो डैड के आने का इंतजार अपने कमरे में कर रहे थे। इतने में उनकी मां आईं और बताया कि डैडी आ गए हैं। सलीम खान बेटे सलमान की फिल्म की कुछ फुटेज पहले ही देख चुके थे।
सलीम खान तुरंत सलमान के कमरे में आए और कहा- तुझे क्या लगता है, तू स्टार बनेगा? सलमान ने बताया मैंने डैडी से कहा- मुझे नहीं पता आप बताइए? इस पर डैडी मुस्कुराते हुए कहा- ये हिट है, कल्ट फिल्म है और मेरी पीठ भी थपथपाई।
बात सलमान के बचपन की करें तो भले ही उन्होंने अलग-अलग शहरों के स्कूलों में पढ़ाई की हो, लेकिन हर साल हॉलिडे पर वो इंदौर जरूर आते थे। सलमान को दोपहर में इंदौर की सड़कों पर साइकिल और स्कूटर चलाना काफी अच्छा लगता था।
बता दें कि 1988 में महज 23 साल की उम्र में सलमान ने बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने फिल्म बीवी हो तो ऐसी में सपोर्टिंग रोल प्ले किया था। इस फिल्म में रेखा और फारुख शेख लीड रोल में थे। इसके बाद वे बतौर हीरो फिल्म मैंने प्यार किया में नजर आए। यहीं वो फिल्म है, जिनसे रातोंरात सलमान की किस्मत बदल दी थी।
सलमान खान ने हम आपके हैं कौन, करन-अर्जुन, हम साथ-साथ है, दबंग, एक था टाइगर, रेडी, बॉडीगार्ड, किक, सुल्तान, टाइगर जिंदा है, तेरे नाम, मुझसे शादी करोगी, नो एंट्री, प्यार किया तो डरना क्या, जीत, जब प्यार किसी से होता है, जुड़वां, बीवा नं. वन, बजरंगी भाईजान जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो ससमान खान की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 और कभी ईद कभी दिवाली है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म टाइगर 3 के कई हिस्सों की शूटिंग विदेश में हो चुकी है। अब मुंबई की अलग-अलग लोकेशन पर इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2022 में की जाएगी।
ये भी पढ़ें -
Film Antim Screening: 61 साल की Salman Khan की इस गर्लफ्रेंड ने ढाया कहर, अपनी अदाओं ने लूटी महफिल
Do Anjane @ 45: Amitabh Bachchan को देखते ही Rekha को होने लगती थी घबराहट, नहीं कर पाती थी ये काम
जब Akshay Kumar के कारण Twinkle Khanna को थप्पड़ मारने वाला था ये एक्टर, इस वजह से हो गया था खफा