
मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachcha) के टीवी के मोस्ट पॉपुलर गेम शो केबीसी (KBC) के 1000 एपिसोड पूरे होने वाले हैं। इस खास मौके पर कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) में वे इस शुक्रवार अपनी बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) और नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) के साथ गेम खेलेंगे। अपने घरवालों के साथ गेम खेलने की बिग बी खास तैयारी है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने इस एपिसोड से जुड़ा पहला प्रोमो शेयर किया है, जिसे खूब लाइक किया जा रहा है। वीडियो की शुरुआत में बिग बी घोषणा करते हैं कि शो ने माइलस्टोन अचीव कर लिया है। आज, केबीसी ने 1000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर हमने सोचा कि परिवार को शामिल किया जाए।
बेटी-नातिन बिग बी के शो में
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि केबीसी के 1000 एपिसोड पूरे होने पर अमिताभ बच्चन, श्वेता बच्चन और नव्या नवेली नंदा का परिचय देते हैं। इसी बीच नव्या अपने नाना से उनको होस्ट करने की तैयारी के बारे में पूछती है। वे पूछती है- हॉट सीट पर जब कोई आता है, तब आप उनसे पूछते हैं कि उन्होंने केबीसी के लिए कैसी तैयारी की। आज मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आपने हमारे लिए कैसे तैयारी की? अमिताभ जवाब देते है- जलेबी की तरह सीधे सवाल होंगे और भूल भुलैया की तरह आसान।
बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन ने कही ये बात
अपनी बेटी नव्या नवेली की बात सुनने के बाद श्वेता बच्चन कहती हैं- उन्होंने 999 एपिसोड पूरे होने का इंतजार किया है। प्रोमो के अंत में नव्या ऐलान करती हैं- हम तैयार हैं। अमिताभ ने एक ब्लॉग पोस्ट में खास एपिसोड की घोषणा के बाद, शूट को शानदार शाम बताया। उन्होंने लिखा- कंटेस्टेंट की न सिर्फ क्षमता का आंकलन किया बल्कि उन्हें अपनी बात कहने का मौका भी दिया, जो शायद बंद दरवाजों के बाहर नहीं आ पातीं… पापा और नाना के लिए बड़े गर्व की शाम!
बिग बी ने लिखा रैप
इसी बीच बिग बी ने एक रैप लिखा है, जो काफी वायरल हो रहा है। इसके बाद कहा जा रहा है कि अब रैप इंडस्ट्री से बादशाह (Badshah) और हनी सिंह (Honey Singh) को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। अपनी फोटो के साथ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा -कुर्सी पर बैठ कर, चश्मा काला डाल कर, गले में सोना, चांदी, फोर्सफुली मार कर, चले हैं रैप करने हाथों को हिला कर, कपड़े देखो रॉन्ग हैं जी, ये गाना फिर भी स्ट्रॉन्ग है जी, बिड़ीबी दा दा, दा दा दा दा दा हर, मिला नहीं कोई वर्ड मैचिंग लगा कर, खेलेंगे केबीसी, जानते नहीं एबीसी, चलो बंद करो ये पोस्ट ताला मार कर। इससे पहले उन्होंने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो रैपर बादशाह के साथ नजर आ रहे थे। अमिताभ ने लिखा था- यो, बादशाह के साथ कूल डूड कर रहा हूं। बता दें कि बादशाह जल्द ही केबीसी 13 में बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठे नजर आएंगे। इतना ही नहीं शो में दोनों एक रैप पर डांस करते भी दिखेंगे।
ये भी पढ़ें -
खेल रहा था Kareena Kapoor का बेटा तो सामने आ गया 1 लड़का और बिगड़ गया Taimur का मूड, ये भी दिखे
Ram Balram @ 41: जब पति की हरकतों को देख आपा खो बैठी Jaya Bachchan ने जड़ दिया था Rekha को थप्पड़
अपनी हल्दी सेरेमनी में मंगेतर संग जमकर नाचा Kundali Bhagya का एक्टर, कुछ घंटों बाद लेगा 7 फेरे
Malaika Arora की ब्वॉयफ्रेंड Arjun Kapoor से हुई लड़ाई, सामने आ रही ये बड़ी वजह
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।