कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन 14 शुरू हो चुका है। रविवार को शो का पहला एपिसोड प्रसारित हुआ। अमिताभ बच्चन के इस गेम शो के पहले एपिसोड में आमिर खान, मेजर डीपी सिंह, कर्नल मिताली मधुमिता, एमसी मैरी कॉम और सुनील छेत्री गेस्ट के तौर पर शामिल हुए।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का टीवी का मोस्ट पॉपुलर और फेमस गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) का रविवार रात आगाज हुआ। शो के पहले एपिसोड में 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी का पर्व मनाया गया। इस शो में आमिर खान (Aamir Khan) अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इनके अलावा कारगिल युद्ध के मेजर डीपी सिंह और कर्नल मिताली मधुमिता भी शो में शामिल हुए। खेल जगत से जुड़े सितारे एमसी मैरी कॉम और सुनील छेत्री भी शो का हिस्सा बने। गेम शो में सवालों के जवाब देने के दौरान कर्नल मिताली ने उस घटना का भी जिक्र किया, जहां उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर 19 अफगानिस्तानियों की जान बचाई थी। मिताली द्वारा सुनाए गए किस्से के बाद बिग बी इतने जोश में आ गए कि उन्होंने खड़े होकर सैल्यूट किया।
कर्नल मिताली मधुमिता सुनाई वो घटना
केबीसी 14 के पहले एपिसोड में आमिर खान, कर्नल मिताली मधुमिता और मेजर डीपी सिंह पहले गेस्ट के तौर पर शामिल हुए। बिग बी ने भी अपने स्टाइल में शो की शुरुआत की। उन्होंने सवाल पूछने से पहले गेस्ट को गेम खेलने के सारे नियम बताए और फिर सवालों का सिलसिला शुरू हुआ। इसी बीच आमिर ने बिग बी को बीच में रोकते हुए कर्नल मिताली से उस घटना के बारे में बताने को कहा। फिर उन्होंने अफगानिस्तान में अपने बचाव अभियान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया 2003 में वे काबुल में थी। वहां, ब्लास्ट हुआ और फिर चारों तरफ से गोलीबारी होने लगी। जिस जगह विस्फोट हुए उस जगह से हम करीब 3 किमी की दूरी पर थे। गोलीबारी के बीच वह वहां गी और उन्होंने करीब करीब 19 अफगानिस्तानियों की जान बचाई। बता दें कि उनके इस वीरता भरे काम के लिए उन्हें सेना के पदक से सम्मानित भी किया गया था।
जीती हुई रकम थल सेना को देंगी
शो में कर्नल मिताली मधुमिता ने यह भी बताया था कि वे जीती हुई रकम थल सेना को देंगी। आपको बता दें कि शो के शुरुआत में आजादी का 75वां जश्न धमाकेदार तरीक से मनाया गया। कलाकारों ने शानदार डांस परफॉर्मेंस दी। इसके बाद बिग बी ने एक-एक कर सभी गेस्ट को बुलाया और उनका परिचय दिया।
ये भी पढ़ें
आमिर हों या शाहरुख़-सलमान, बॉक्स ऑफिस क्लैश में अक्सर हारे खान्स, जानिए कैसा रहा इन 18 फिल्मों का हाल
जवान होती बेटियों को देख श्रीदेवी को उठाना पड़ा ये कदम, खुद भी यंग दिखने के लिए करती थी ये काम
क्या आप जानते हैं सारा-जाह्नवी सहित इन 5 सेलेब्स के जिगरी दोस्तों को, इन्हें नहीं देखा होगा पहले कभी
तो इसलिए अक्षय कुमार के पीछे पड़ी थी 13 साल बड़ी रेखा, क्लोज आने हर हद पार करने को थी तैयार
पीरियड्स में दर्द के साथ झेला इन हीरोइनों ने भेदभाव, सोनम-तापसी-करीना ने बताया क्या-क्या किया सहन
महारानी की तरह जिंदगी जीती है टैक्स चोरी में फंसी शकीरा, लग्जरी बंगलों- प्राइवेट आइलैंड की है मालकिन